×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri: सर्विलास सेल क्राइम ब्रांच टीम ने बरामद किए 9,15,000 के 76 फोन

Lakhimpur Kheri: सर्विलास सेल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लगभग 9 लाख 15 हजार रुपए के मोबाइल फोन बरामद किए। इसमें वीवो, सैमसंग, एमआई, ओप्पो कई मोबाइल फोन बरामद किए गए।

Himanshu Srivastava
Published on: 2 Aug 2022 11:29 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

बरामद किए गए फोन। 

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी खीरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसपी खीरी के निर्देश पर सर्विलास सेल क्राइम ब्रांच टीम (Surveillance Cell Crime Branch Team) द्वारा लगभग 9 लाख 15 हजार रुपए के मोबाइल फोन बरामद किए। आपको बता दें जनपद में चोरी हुए मोबाइल या लूटे गए मोबाइल सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किए गए 76 फोन वीवो सैमसंग एम आई ओप्पो कई मोबाइल फोन बरामद किए गए।

76 मोबाइल फोन किए बरामद

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में आए दिन मोबाइल चोरी लूट की वारदात अंजाम बेवकूफ बदमाशों द्वारा दी जाती थी। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सर्विलास क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगभग 76 मोबाइल फोन बरामद किए गए विवो सैमसंग रियल मी ओप्पो अन्य कंपनियों के मोबाइल जोकि चोरी हो गए थे।

बरामद किए फोन की कीमत 915000 रुपये: SP

एसपी खीरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि चोरी हुए मोबाइल रेल रूट किए गए मोबाइल आज सर्विलास क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मोबाइल फोन बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग 915000 रुपये बताई जा रही हैय़ पुलिस अधीक्षक खीरी ने दो-चार लोगों को मौके पर ही मोबाइल उनको दिलाया गया जिन के फोन खो बैठे होने के बाद उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा वापस लौटाए गए। उनके चेहरों पर भी खुशी जाहिर हो रही है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story