×

6 महीने पहले पत्नी को किया था कब्र में दफन, अवैध संबंधों का था शक

Newstrack
Published on: 5 Feb 2016 12:07 PM IST
6 महीने पहले पत्नी को किया था कब्र में दफन, अवैध संबंधों का था शक
X

बरेली/बहेड़ी: अवैध संबंधों के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका की लाश कब्र से निकलवाकर कातिल पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पति ने 6 महीने पहले अपनी पत्नी को मारकर दफन कर दिया था। मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में पति की निशानदेही पर कब्र में दफन मृतका के कंकाल को बरामद कर लिया गया है।

4 साल पहले हुई थी शादी

-इटावा के भोलीपुर निवासी गफूर ने 4 साल पहले अपनी पुत्री नगमा की शादी शाहिद से की थी।

-नगमा अपनी मां जमीला के साथ दिल्ली में फड़ लगाकर कपड़ा बेचती थी।

-भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले शाहिद पुत्र शाकिर भी अल्मोड़ा में हेयर कटिंग करता था।

-इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने निकाह कर लिया।

घटनास्टथल पर मौजूद पुलिस बल। घटनास्टथल पर मौजूद पुलिस बल।

एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

-नगमा के मायके वाले कई बार उससे मिलने के लिए ससुरार गए।

-ससुराल वालों ने बार-बार उन्हें बहाना बनाकर वापस भेज दिया।

-नगमा की मां ने इसकी तहरीर भोजीपुरा थाने में दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

-इसके बाद उसने एसएसपी से गुहार लगाई तो नगमा के ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज हुई।

कब्र में दफन शव को बाहर निकलवाती पुलिस। कब्र में दफन शव को बाहर निकलवाती पुलिस।

पुलिस ने की कार्रवाई

-पुलिस ने शाहिद को पकड़ा, पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

-शाहिद ने बताया कि अल्मोड़ा से वापस लौटते समय उसने अपनी पत्नी को रास्ते में मारकर भौना के कब्रिस्तान में दफन कर दिया।

-उसकी निशानदेही पर भोजीपुरा पुलिस ने मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर कब्र खुदवाई और कंकाल बरामद कर लिया।

-शव पर उसके कपड़े व गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था।

-पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

खुदवाकर लाश निकलवाती पुलिस खुदवाकर लाश निकलवाती पुलिस

मौके पर मौजूद रहे ये अधिकारी

मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार न्यायिक, सीओ बहेड़ी प्रमोद कुमार यादव, सीओ नवाबगंज नरेश कुमार, एसओ भोजीपुरा जेपी यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्र से बाहर निकलवाया।



Newstrack

Newstrack

Next Story