TRENDING TAGS :
यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट, सवारी बनकर बदमाशों ने लूट ली पूरी बस
डबल डेकर बस को आधा दर्जन बदमाशों ने सवारी बन कर रुकवा लिया और उसमें सवारियों के रूप में सवार हो गए ।
मथुरा: जिस यमुना एक्सप्रेस वे से माफिया डॉन मुख्तार को रोपड़ से आना है उसी एक्सप्रेस वे पर बेखौफ बदमाशों ने बस लूटकांड को अंजाम दिया और सारी सुरक्षा की पोल खोल दी।
मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में बदमाशों ने एक्सप्रेस वे पर बस लूटकांड की घटना को अंजाम देकर एक्सप्रेस वे की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी । बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदात को तब अंजाम दिया जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल ले जाने वाले रास्तो में से एक रास्ता यमुना एक्सप्रेस वे भी हो सकता है ।
दरअसल मंगलवार रात को यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 89 - 90 पर नोएडा से आगरा की ओर से होती हुई हमीरपुर जा रही डबल डेकर बस को आधा दर्जन बदमाशों ने सवारी बन कर रुकवा लिया और उसमें सवारियों के रूप में सवार हो गए । जैसे ही बस चलने लगी बदमाश अपने असली रूप में आ गए और तमंचे की नोक पर बस में सवार सवारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। और बेखौफ बदमाश लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
एक्सप्रेस वे पर बस में हुई लूट की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इलाका पुलिस सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं आईजी आगरा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई इस लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
2 बजे के आसपास हुई लूट
यमुना एक्सप्रेसवे पर रात करीब 2 बजे के आसपास हुई बस लूटकांड की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। जानकारी होते ही एसएसपी गौरव ग्रोबर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ड्राइवर कंडेक्टर सहित सवारियों से पूछताछ कर तथ्यों को संकलित किया तो वहीं सुबह होते होते आगरा रेंज के आई जी अमित पाठक भी मौका-ए-वारदात पर पहुँचे और अधीनस्थों से जानकारी जुटा घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए ।
एसएसपी ने बताया कि बस के ड्राइवर द्वारा सवारियों के लालच में बीच रास्ते में बस को रोका गया था तभी सवारियों के रूप में सवार हुए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और सवारियों से 1 लाख 66 हज़ार रूपये व मोबाइल लूटे गए है । डॉग स्क्वायड , फोरेंसिक टीम , SOG सहित कई टीम लगायी गयी है ताकि घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके ।