×

किलर इश्क: 2 साल के प्यार ने ली BA पास लड़के की जान, पुआल में जलाकर मर्डर

By
Published on: 26 Nov 2016 7:19 PM IST
किलर इश्क: 2 साल के प्यार ने ली BA पास लड़के की जान, पुआल में जलाकर मर्डर
X

kanpur

कानपुर: यूपी के देहात में इश्क़ की जंग में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां युवक को खेत के पुआल में जलाकर उसे मौत के हवाले कर दिया। सूचना के मुताबिक गांव के लोगों ने जब खेत पर जाकर देखा तो पुआल के साथ युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक युवक की शिनाख्त उसके पिता ने अपने बेटे गुड्डू के रूप में की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगे स्लाइड में देखेँ कैसे शुरू हुई था गुड्डू का इश्क़...

kanpur-04

क्या था मामला?

-गजनेर थाना क्षेत्र के वन पुरवा में रहने वाले राम बाबू खेती का काम करते है।

-परिवार में पत्नी विद्या देवी बड़ा बेटा गुड्डू और बबलू के साथ रहते है।

-गुड्डू ने इसी साल बीए कम्प्लीट किया था।

-गुड्डू का गांव में रहने वाले राजेश की बेटी इश्क़ हो गया था और दोनों एक दूसरे को दो साल से जानते थे।

-इसके चलते दोनों परिवार में कई बार दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार विवाद हो चुका था।

पिता रामबाबू के मुताबिक

-गुड्डू शनिवार सुबह से घर पर नहीं था।

-दोपहर के बाद जब उसके पिता को जब यह सूचना मिकी कि उसके बेटे का शव खेतो में जला हुआ शव मिला हैं।

-किसी ने पुआल के ढेर के अन्दर डाल कर उसे जिंदा जला दिया है।

-खबर सुनकर पिता जब खेत पहुंचा तो उसका शव कंकाल में तब्दील हो चूका था।

गांव के युवक पर हत्या का आरोप

-गांव के रहने वाले राजेश पर हत्या का आरोप लगाया है।

-राजेश की बेटी से गुड्डू का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

-कुछ माह पहले गुड्डू के पिता को उसने धमकी दी थी कि मैं तुम्हारे बेटे को मौत के घाट उतार दूंगा।

-फिलहाल राजेश अभी अपने घर से फरार है ।

-उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे मारा और फिर उसको पुआल के ढेर के अन्दर डाल कर आग लगा दी है।

अकबरपुर सीओ पवित्र मोहन त्रिपाठी के मुताबिक

-खेतो में जला हुआ शव मिला है ,घटना की जाँच की जा रही है।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-मृतक के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी।



Next Story