×

पहले किया ताज का दीदार, खूब खिंचवाई फोटो, फिर रात को ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

By
Published on: 29 Sept 2016 9:50 AM IST
पहले किया ताज का दीदार, खूब खिंचवाई फोटो, फिर रात को ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
X

lovers

आगरा: महाराष्ट्र के एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। ट्रेन से कटने से दोनों के चिथड़े उड़ गए। प्रेमी अलग- अलग समुदाय के थे इसलिए उनके लिए मुसीबतें बढ़ गईं थीं। दाेनों ने अपनी मोहब्‍बत की कहानी को ख़त्म करने से पहले ताज महल का दीदार किया। उन्‍होंने खूब फोटो खिंचवाईं इसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया।

क्‍या है पूरा मामला

-आगरा के थाना एत्मादौला इलाके के शाहदरा क्षेत्र की यह घटना है।

-यहां देर रात एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

-एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक के पास खड़े हुए थे कि कुछ देर बाद ही सामने से ट्रेन आती दिखाई दी।

-ट्रेन के नजदीक आते ही प्रेमी युगल हाथ पकड़कर उसके आगे कूद गए।

-दोनों की ट्रेन से कटने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।

अलग-अलग समुदाय के थे प्रेमी ओर प्रेमिका

-प्रेमी युगल को ट्रेन के आगे कूदते देख स्थानीय लोगों के होश उड गए।

-उन्होंने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

-युगल के पास मिले सामान से उनकी पहचान महाराष्ट्र निवासी युवती अयोध्या दिनकर और युवक जाकिर हुसैन रूप में हुई।

सुसाइड से पहले ताज के किए दीदार

-दोनों ही 5 दिन पहले घर से निकले थे। आगरा आकर प्रेमी युगल ने ताजमहल का दीदार किया।

-दोनों ने ताजमहल के सामने फोटो खिचवाए और देर रात ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

-आगरा में प्रेमी युगल कब आए थे और कहां ठहरे थे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

अलग-अलग समुदाय से थे प्रेमी

-अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रेमी युगल अलग-अलग समुदाय से थे।

-वह एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते थे।

-घरवालों को यह मंजूर नहीं था इसलिए प्रेमी युगल ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

died



Next Story