TRENDING TAGS :
दुस्साहस : कैश वैन से 20 लाख की लूट, गोली मारकर हत्या, वारदात से सनसनी
लखनऊ: यूपी में एक बदमाशों के दुस्साहस की ताजा बानगी आज राजधानी में देखने को मिली।राजभवन के सामने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक की कैश वैन को लूट लिया। राजभवन के सामने महात्मा गांधी मार्ग पर आज दिन में करीब शाम 4:00 बजे एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन खड़ी थी।मौका पा कर बाइक सवार बदमाशों ने गनमैन धर्मेंद्र और कैशियर उमेश को गोली मारकर 20 लाख रुपया लूट लिया। गोली लगने से धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है। जबकि ड्राइवर रामसेवक के छर्रे लगे हैं। यह लोग दो बैग में रुपया लेकर वैन में रख रहे थे।
यह भी पढ़ें.....पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रमोद शुक्ला से बदमाशों ने पिस्टल लूटी, मानकनगर की घटना
दुस्साहस : कैश वैन से 20 लाख की लूट, गोली मारकर हत्या, वारदात से सनसनी
दिन दहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। यूपी में इन दिनों बदमाशों के लगातार एनकाउंट हो रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहा बरामद किया अब खंगाल रही है सीसिटीवी फुटेज।
बदमाशों की बाइक का नम्बर हुआ ट्रेस
Up 32 gk 7022 सफेद रंग की अपाचे पर बदमाश सवार थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बदमाशों को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
घटनास्थल का पुलिस महानिदेशक, एडीजी लॉ एंड आर्डर ने निरीक्षण किया
यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना हजरतगंज क्षेत्र में एक्सिस बैंक के सामने हुई हत्या / लूट के घटनास्थल का एडीजी लॉ एंड आर्डर के साथ निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निम्न निर्देश दिए गए हैं ।
1- घटना के त्वरित अनावरण हेतु एसटीएफ की टीम को लगाया गया है।
2- जनपद लखनऊ की 6 टीमों को घटना के अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया है।
3- बॉर्डर के सभी जनपदों को सघन चेकिंग व नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं।
4- पिछले 10 वर्षों में लूट की घटना (मुख्यतः कैश वैन लूट) में प्रकाश में आये अभियुक्तों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद पुलिस को उक्त घटना में अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
�