×

Lucknow Crime News: LDA के बाबुओं और दलालों का खेल, फर्जीवाड़ा कर 19 भूखंड बेचे, 20 करोड़ की लगाई चपत

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबुओं और दलालों द्वारा मिलकर एलडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में करोड़ों रुपये के 19 भूखंडों को फर्जी तरीके से बेचने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 4 Aug 2021 5:47 AM GMT
The game of LDAs babus and touts, fraudulently sold 19 plots, 20 crores wasted
X

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबुओं और दलालों का खेल: फोटो- सोशल मीडिया

Lucknow Crime News: लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबुओं और दलालों की मिलीभगत का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। बाबुओं और दलालों ने मिलकर एलडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में करोड़ों रुपये के 19 भूखंडों को फर्जी तरीके से बेचने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक अनुमान के मुताबिक फर्जी तरीके से बेचे गए इन 19 भूखंडों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपया है। जिससे सीधे एलडीए को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं मामले का खुलासा होने पर इन भूखंडों की जांच शुरू हो गई है।

जिन भूखंडों को फर्जी तरीके से बेचा गया है उसमें ट्रांसपोर्ट नगर में एफ ब्लॉक, सी, ई, एस, जी व एम ब्लॉक में बड़े भूखंड शामिल हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि रजिस्ट्री में फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए खेल किया गया। घोटाले को दबाने के लिए कई भूखंडों की मूल रजिस्ट्री भी कर्मचारियों ने गायब करा दी। कुल 1250 भूखंड वाली योजना में से अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक भूखंड फर्जी तरीके से बेच दिए गए। मामला खुलने के बाद अब एलडीए के अफसर प्रत्येक भूखंड के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

हर भूखंड की जांच होगी

सचिव पवन कुमार के मुताबिक हर भूखंड की जांच होगी। पैसा जमा करने से लेकर रजिस्ट्री आफिस और लविप्रा में रखी रजिस्टियों में हस्ताक्षरों का सत्यापन कराया जा रहा है। कई हस्ताक्षर गलत मिले हैं। कुछ फाइलों में पैसा भी कम जमा किया गया है।

इन भूखंडों में फर्जीवाड़ा : ई-173, जी 18/308 साधना सिटी होम प्रा. लिमिटेड, एफ 45/308, एफ 275, एफ 481, एफ 92, एफ 250, एफ 340, ई 73 फेस टू, जी 18/308 फेस वन, जी 34/308 फेस टू, एमजी वन और एम जी टू हैं।

इन भूखंडों की फाइलें गायब

एमजी-1, ई 301, ई 418 ए, एफ 249, एस 10/105, एस 10/106 हैं। इनकी फाइलें प्राधिकरण को नहीं मिल रही हैं। इन भूखंडों के आवंटी नहीं सामने नहीं आए हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story