×

Lucknow: डिप्रेशन की शिकार युवती ने की आत्महत्या, माँ ने बेटी के प्रेमी पर दर्ज कराई FIR

Lucknow News: शनिवार देर रात ठाकुरगंज के कैम्वेल रोड स्तिथ किशोर विहार कॉलोनी के गेट न. 2 के पास किराए के मकान में रहने वाली 19 वर्षीय सना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

Shiva Sharma
Published on: 1 May 2022 1:10 PM IST (Updated on: 1 May 2022 1:31 PM IST)
सुसाइड फोटो काल्पनिक
X

सुसाइड फोटो काल्पनिक  (फोटो सोशल मीडिया)

Lucknow News: शनिवार देर रात ठाकुरगंज के कैम्वेल रोड स्तिथ किशोर विहार कॉलोनी के गेट न0 2 के पास किराए के मकान में रहने वाली 19 वर्षीय सना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के मुताबिक मैमुन निशा पिछले कई समय से रफीक के मकान में किराए पर अपनी 2 बेटी के साथ रहकर जीवन-यापन कर रही है।मैमुन निशा के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी हीना (25) व छोटी बेटी सना(19) के साथ रहकर अपना जीवन बिता रही थी।

मैमुन निशा के मुताबिक शनिवार रात अचानक उनकी बेटी घर के ऊपरी हिस्से में जाल के ज़रिए चादर के फंदे से लटकी हुई मिली जिसके बाद घर मे चीख-पुकार मचने लगी देखते ही देखते पुलिस फ़ोर्स भी मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक देर रात परिजनों ने मृत्युंजय सक्सेना नाम के युवक के ऊपर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था देर रात पुलिस ने शव को पंचनामा भर आगे की कार्यवाई के लिए भेज दिया है उधर मृतका की मां मैमुन की तरफ से बेटी के प्रेमी मृत्युंजय सक्सेना उर्फ बिल्लू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उक्साने की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

फिनायल पी की थी जान देने की कोशिश

मृतिका की माँ मैमुन निशा के मुताबिक दूसरी रमज़ान के दिन बेटी सना ने फिनायल पी कर जान देने की कोशिश की और फिर आनन-फानन में उसे नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और ये काम भी मृत्युंजय सक्सेना उर्फ़ बिल्लू ने ही किया था और इलाज में ज़्यादा पैसा खर्चा होने के कारण 3 अस्पताल बदले गए थे और कुछ दिन पहले ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करा कर घर लाई थी ।मृतका की माँ मैमुन कहती है कि मृत्यंजय से विवाद होने के कारण ही उसने फिनायल पी कर जान देने की कोशिश की थी पुलिस के मुताबिक फिनायल पीने से पहले उसने 1 सुसाइड नोट भी लिखा था जो कि 2 पन्ने का था

मृत्युंजय ने बनाई दूरी तो बेटी ने मौत का रास्ता अपनाया - माँ मृतिका की माँ मैमुन निशा बताती है की सना से प्यार का दावा करने वाला मृत्युंजय सना से दूरी बनाने लगा था इसी लिए उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गयी थी और कई समय से परेशान थी सना ने कई महत्वपूर्व बाते अपनी बड़ी बहन हीना को बताई है जो बेहद संवेदनशील व गोपनीय है जिसके कारण वो परेशान रहती थी और मृत्युंजय सना के फ़ोन का रिप्लाई देता था न उससे बात कर रहा था और इसी बात से परेशान उनकी बेटी ने जान देने का फैसला कर डाला

सुसाइड नोट में कहा - मेरी मौत का फैसला खुद मेरा है - मेरे पिकाचु मेरे बिल्लू को कुछ मत कहना

रमज़ान के दूसरे दिन जो सुसाइड नोट मिला था वो इंग्लिश में है सना ने पूरी फैमिली को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट में कहा है कि "I am Sorry हम ये करने जा रहे है बहुत गलत है लेकिन सच मे हम बहुत ज़्यादा परेशान है हमे नही समझ मे आ रहा कि हम क्या करे पर हम जो भी करने का रहे है उसमे किसी की कोई गलती नही है हम अपनी मर्ज़ी से अपनी जान देने जा रहे है हाथ जोड़कर विनती है प्लीज़ मेरे पिकाचु मेरे बिल्लू को कुछ मत कहना और उसे ये तक पता न लगने देना कि हम मर गए है हमने आज तक जो भी बुरा किया है हो सके तो माफ कर देना सभी लोग I am Sorry" हाला की उस वक्त वो मौत के मुँह से बच कर आ चुकी थी

सना के प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया

सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह के मुताबिक एफआईआर में नामजद सआदतगंज के कटरा चौराहा निवासी मृत्युंजय सक्सेना उर्फ बिल्लू को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है । परिजनों का आरोप है कि मृत्युंजय की प्रताड़ना व उससे नाराज़गी की वजह से ही सना(19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story