×

Lucknow High Profile Sex Racket: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, लखनऊ के होटल से मिलीं उज्बेकिस्तान की युवतियां, 10 लोग गिरफ्तार

Lucknow High Profile Sex Racket: : चिनहट के एक होटल से उजबेकिस्तान की दो युवतियां को पकड़ा गया है। छापामारी में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Shashwat Mishra
Reporter Shashwat MishraPublished By Shivani
Published on: 1 Jun 2021 10:41 AM IST (Updated on: 1 Jun 2021 1:45 PM IST)
Lucknow High Profile Sex Racket: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, लखनऊ के होटल से मिलीं उज्बेकिस्तान की युवतियां, 10 लोग गिरफ्तार
X

Concept Image

Lucknow High Profile Sex Racket: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट इलाके (Chinhat) में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट Sex Racket Busted) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। यह रैकेट विकल्पखंड स्थित रेल विहार कालोनी के एक होटल में संचालित किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दो जगह दबिश डाली और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) व पंजाब की दो-दो युवतियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आबिदी की क्राइम टीम व चिनहट पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

लग्जरी इन होटल में मारा गया छापा

एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि होटल में छापा मारकर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें गिरोह का सरगना भी शामिल है। एडीसीपी पूर्वी ने कहा कि 'चिनहट के विकल्पखंड स्थित रेल विहार कालोनी में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। देर रात करीब 11 बजे चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने विशेष आपरेशन शुरू किया। विकल्पखंड-3 स्थित लग्जरी इन होटल में छापा मारकर कुल दस लोगों को दबोचा। इसमें चार युवतियां और छह युवक है।'
उन्होंने बताया कि 'पकड़ी गई युवतियों में दो उजबेकिस्तान और दो पंजाब की हैं, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने वहां छापा डाला। वहां से होटल के करीब आधा दर्जन कर्मचारियों सहित कुछ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सभी से देर रात तक पूछताछ कर रही थी।'

एडीसीपी पूर्वी के मुताबिक- 'होटल में दो कमरे युवतियों के लिए हमेशा बुक रहते थे। इसके अलावा कठौता चौराहे के पास एक होटल में भी छापा मारा गया है। जहां से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएम कासिम आबिदी ने कहा कि इस गिरोह का सरगना राजा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अफरातफरी में चार युवक हो गए फरार

चिनहट पुलिस व एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आबिदी की क्राइम टीम ने जब होटल में छापेमारी की, तो वहां कमरों में लोग ठहरे हुए थे। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। सभी लोग भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें वह चार युवक भी फरार हो गए, जिन्हें इस गिरोह का ही बताया जा रहा है। पुलिस ने होटल का रजिस्टर व कई जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले आई है। फिलहाल, पुलिस अब उन चार युवकों की तलाश में जुट गई है और उनको पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है।


Shivani

Shivani

Next Story