TRENDING TAGS :
हाईवे पर नगर निगम के कर्मचारी को पत्नी के सामने मारी गोली, मौके पर ही मौत
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लखनऊ नगर निगम में तैनात एक कर्मचारी को उसकी पत्नी के सामने ही बीच सड़क पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मालमे की जांच में जुट गई है। विशाल की मौत की खबर सुनकर परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लखनऊ नगर निगम में तैनात एक कर्मचारी को उसकी पत्नी के सामने ही बीच सड़क पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या है मामला ?
-नगर निगम, लखनऊ में तैनात विशाल अपनी पत्नी ममता के साथ सोमवार (9 जनवरी) सुबह 6 बजे उत्तराखंड के काशीपुर जा रहे थे।
-बस के इंतजार में विशाल छपरा चौराहे पर अपनी पत्नी के साथ खड़े थे।
-तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने विशाल की कनपटी से सटा कर गोली मार दी।
-जिससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ने क्या बताया ?
-मृतक विशाल की पत्नी ममता ने बताया कि जब वह चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी दो आदमी फोन पर बात कर थे।
-दोनों ने कपड़े से अपना मुंह ढ़का हुआ था।
-इसी दौरान अचानक बदमाश पीछे से आए और उन्होंने विशाल को गोली मार दी।
-वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
-ममता ने बताया कि उसका पति विशाल लखनऊ में बसपा सरकार द्वारा बनाए गए अम्बेडकर पार्क की रख रखाव का काम भी करता था।
परिवार में हैं तीन बच्चे
-ममता ने बताया कि उनके पति विशाल रविवार (8 जनवरी) को ही अपने घर मुरादाबाद आए थे।
-उनके परिवार में तीन बच्चे अरुण (18), संध्या (15), और शिवानी (12) हैं।
क्या कहती है पुलिस ?
-एसपी सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मृतक लखनऊ से अपने घर मुरादाबाद आया था।
-वह उत्तराखंड जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रहा था।
-तभी मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
-अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।