×

Lucknow News: बांग्लादेशी डकैतों से पुलिस की मुठभेड़, 2 डकैत को लगी गोली और 1 गिरफ्तार, 1 पुलिसकर्मी भी जख्मी

Lucknow Police Encounter News: DCP ने बताया बाराबंकी सीमा से सटे चिनहट में डकैती करने की सूचना हमें मिली थी ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 11 Oct 2021 3:53 PM IST
Lucknow Police Encounter News
X

बांग्लादेशी डकैतों से पुलिस की मुठभेड़, 2 डकैत को लगी गोली और 1 गिरफ्तार, 1 पुलिसकर्मी भी जख्मी (social media)

Lucknow Police Encounter News: रविवार रात (Sunday Night) को लखनऊ (Lucknow police Big Success) के गोमतीनगर (GomtiNagar) में चिनहट थाना क्षेत्र में लखनऊ पुलिस और बांग्लादेशी डकैतों (Encounter Between Lucknow Police and Bangladeshi dacoits) के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी (Lucknow Police Encounter) हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश को गोली लगने से ज़ख़्मी हो गए। वहीं, 1 बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों और लखनऊ पुलिस (lucknow police commissioner) की आपसी मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी के भी हाथ में गोली लगी।

पुलिस ने दी घटना की सारी जानकारी (Lucknow Police Ka Bayan)

पुलिस द्वारा मिली सूचना के अनुसार, 3 बदमाश पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं, 5 से 6 बदमाश भागने में सफल रहे। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह एक बांग्लादेशी डकैती गिरोह है। यह गिरोह बांग्लादेश से डकैती के उद्देश्य से आता है और फिर वापस चला जाता है। पुलिस (Lucknow Police Muthbhed) ने आगे जानकारी में बताया कि घायल सिपाही रिंकू अब खतरे से बाहर है। घायल दोनों बदमाशों के नाम रुबईल और अलमिन हैं। दौड़ाकर पकड़े गए बदमाश का नाम रुबेल है।

जख्मी दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती (Lucknow Police Encounter)

डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन (Lucknow DCP Sanjeev Suman) ने घटना से जुड़ी जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा, 'बाराबंकी सीमा से सटे चिनहट के मल्हौर में बदमाशों की योजना बना डकैती करने की सूचना हमें मिली थी, जिसके बाद देर रात पुलिस की टीम उस जगह पहुंची। उन्हें 8-10 बदमाश नज़र आए। उन्होनें पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस (Lucknow Police Firing) ने जवाबी फायरिंग की जिसके चलते दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। एक बदमाश को हमने दौड़ाकर पकड़ लिया। हाल ही में 8 अक्टूबर को भी बदमाश डकैती के इरादे से एक घर में घुसे थे, लेकिन सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फ़ोर्स (Lucknow Police Forse) के आने जाने के चलते बदमाश वहां से भाग गए थे।"

फरार बाकी के डकैत को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

इसी के साथ डीसीपी संजीव सुमन (sanjeev suman dcp lucknow) ने जल्द ही बदमाशों के ठिकानों का पता लगा उनके पूरे गिरोह को पकड़ने की बात कही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story