×

मंहत राजेंद्र स्वरूप की गोली मारकर हत्या, शव 2 दिन बाद जंगल में मिला

By
Published on: 5 May 2016 9:18 PM IST
मंहत राजेंद्र स्वरूप की गोली मारकर हत्या, शव 2 दिन बाद जंगल में मिला
X

मेरठ: 2 दिन पहले थाना नौचंदी के फूलबाग कालोनी से किडनैप हुए महामंडलेश्वर स्वामी राजेंद्र स्वरूप का शव मवाना क्षेत्र के नंगला गोसाई गांव के जंगल में मिला है। राजेंद्र स्वरूप की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस ने मौके से दो खाली खोखे और एक सिगरेट का पैकेट बरामद किया है।

क्या था मामला ?

-मंगलवार की रात को फूलबाग कलोनी के गली नंबर 8 निवासी महामंडलेश्वर स्वामी राजेन्द्र स्वरूप को इंडिगो कार सवार 4 बदमाशों ने किडनैप कर लिया था।

-परिजनों के अनुसार मंहत उस वक्त घर के बाहर टहल रहे थे।

-परिजनों और अन्य लोगों ने शोर मचाते हुए कार का पीछा भी किया था

-लेकिन बदमाश महंत को लेकर फरार हो गए।

-महंत के बेटे शिवम की ओर से थाना नौचंदी में केस दर्ज कराया गया था।

-पुलिस तभी से मंहत को तलाश करने में लगी हुई थी।

शव मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी

-गुरूवार सुबह मवाना क्षेत्र के गांव नंगला गोसाई के जंगल में राजेंद्र स्वरूप का गोली लगा शव मिला।

-शव देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

-सूचना पाकर मवाना पुलिस मौके पर पहुंची।

-शव को देखकर मवाना पुलिस ने इसकी सूचना नौचंदी पुलिस को दी।

-शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

police

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

-हत्या में नजाकत नाम के एक बदमाश और ड्राइवर नटवर का नाम सामने आ रहा है।

-नजाकत नवंबर में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।

-उस पर हत्या का केस दर्ज है।

-पुलिस के अनुसार नजाकत तांत्रिक का काम करता था।

-पुलिस हत्या के पीछे संपत्ति या लेनदेन का मामला मानकर चल रही है।

-इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

हिंदू संगठनों में हत्या को लेकर रोष

-हिंदू संगठनों ने हत्या को लेकर रोष जताया और पोस्टमार्टम हाउस के सामने जाम लगाकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

-मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ओमप्रकाश ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

-पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।



Next Story