×

Mainpuri News: मोबाइल चोर गिरोह पर छापा मारने गई पुलिस पर फायरिंग, मैनपुरी में अपराध के बढ़ रहे मामले

वर्तमान में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से आया है। कोतवाली सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिए चढ़ाई की तो चोरों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।

Praveen Pandey
Reporter Praveen PandeyPublished By Shweta
Published on: 6 Jun 2021 10:38 PM IST
पकड़े गए चोर
X

पकड़े गए चोर 

Mainpuri News: वर्तमान में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को जीविका के लिए धन की आवश्यकता होती है पर कुछ लोग गलत तरीके से धन कमाने में लगे हैं। चाहे यह मामला प्राइवेट अस्पतालों में मनमाना फीस लेने का हो या फिर सड़क पर मोबाइल चोरी करने का। ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से आया है। कोतवाली सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिए चढ़ाई की तो चोरों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।पुलिस ने किसी तरह बचते हुए तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाब हुई।

बता दें कि पुलिस इनके कब्जे से दो एन्ड्राइड मोबाइल और चोरी की बाइक भी बरामद की है। कब्जे में आए चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने मोबाइल चोर गिरोह के होने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ छापा मारा। इसकी प्रतिक्रिया में मोबाइल चोरों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बचते हुए मौके से तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया। मोबाइल चोर गिरोह में अजय पुत्र उमेश चन्द्र निवासी नवलपुरा थाना सैंफई इटावा, विश्राम पुत्र सुल्तान सिंह निवासी दरियापुर थाना करहल मैनपुरी, नीलू तिवारी पुत्र नरेश तिवारी निवासी गांव अजारा थाना एरवा कटरा औरेया को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह ने बताया कि इनके साथ घटना में आकाश कंजड़ पुत्र नामालूम निवासी नई मंडी के सामने गिहार कालोनी थाना कोतवाली सदर मैनपुरी भी शामिल रहा है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो एन्ड्राइड मोबाइल के अलावा एक बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story