×

दहेज के लालच में पति ने की गर्भवती पत्नी से मारपीट, हालत नाजुक

shalini
Published on: 20 Jun 2018 5:13 PM IST
दहेज के लालच में पति ने की गर्भवती पत्नी से मारपीट, हालत नाजुक
X

शामली: देश चाहे जितनी भी तरक्की कर ले, कुछ चीज़ें कभी नहीं बदल सकती। उनमे से एक है महिलाओं के साथ होता आ रहा अत्याचार। उत्तर प्रदेश के शामली में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहाँ लालच में पति ने पत्नी को जमकर पीटा। आठ महीने से गर्भवती महिला की तबीयत खराब हो जाने पर शामली के एक निजि अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। पीड़िता के परिजनों को मामले का पता चलने पर वह अस्पताल पहुंचे जहां दोनों पक्षों ने अस्पताल के गेट पर जमकर मारपीट की।

सीजफायर खत्म होते ही तालिबान ने 30 अफगानी सैनिक मारे

अपराधी हो गए हाईटेक, हम बना रहे स्‍ट्रैटजी : एडीजी रेलवे

ये है पूरा मामला:

- मामला जनपद शामली के कैराना रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है जहाँ दो पक्षों में मारपीट हुई।

- दरअसल जलालाबाद निवासी शकील की पुत्री चाँदंबीबी की शादी एक साल पहले मोसीन पुत्र नसीम निवासी काधला से हुई थी।

- शादी के बाद से ही सुसराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और आए दिन महिला के साथ मारपीट करते रहे।

- चाँदबीबी आठ माह की गर्ववती हैं।

- कल शाम (19 जून) दहेज की मांग को लेकर फिर से चाँदबीबी के साथ मारपीट की गई।इस दौरान उसके पेट में चोट लगने से तबीयत खराब हो गई।

- बाद मे युवती को शामली के एक निजी अस्पताल मे लाया गया जिसकी सूचना चाँदबीबी के परिजनो को मिलने पर परिजन शामली अस्पताल में पहुंचे और लड़के पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। दोनों पक्षों में कुछ देर तकविवाद चलता रहा जिसे पुलिस ने बड़ी मश्क्कत के बाद खत्म करवाया।



shalini

shalini

Next Story