×

तीन दिन बॉक्स में रही पति की लाश, पत्नी रहने लगी पड़ोसी के घर, पुलिस मिस्ट्री सुलझाने में लगी

मुज़फ्फरनगर में गुरुवार (9 मार्च) की सुबह एक मकान में बंद बक्से के अंदर एक शव मिली। आसपास के क्षेत्र में शव की बदबू फैलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

sujeetkumar
Published on: 10 March 2017 2:00 PM IST
तीन दिन बॉक्स में रही पति की लाश, पत्नी रहने लगी पड़ोसी के घर, पुलिस मिस्ट्री सुलझाने में लगी
X

मेरठ: मुज़फ्फरनगर में गुरुवार (9 मार्च) की सुबह एक मकान में बंद बक्से के अंदर एक शव मिला। आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक युवक की पत्नी को आरोपी मानकर उसे अरेस्ट किया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

क्या है मामला?

-यह घटना मुज़फ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के नयाजीपुरा की है।

-जहां क्षेत्र के आसपास के लोगों ने एक मकान से भयंकर बदबू आने की सूचना पुलिस को दी थी ।

-जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में रखे बक्से को खोला।

-बक्से के खुलते ही पुलिसवालों के होस उड़ गए, क्योंकि उसके अंदर एक तीस वर्षीय युवक नौमान का शव पड़ा था।

-मृतक के गले पर चोट के कई निशान भी थे।

-पुलिस ने जब मृतक की पत्नी शमा से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गई।

-पूछताछ में शमा ने बताया कि वह तीन दिन से अपने किसी रिश्तेदार के यहां सोती थी।

-इस हत्या के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर शमा और उसकी रिश्तेदार मुनीजा को अरेस्ट किया है।

-नौमान नाम का ये शख्स पिछले तीन महीने से इसी मकान में किराए पर रह रहा था ।

-आस पड़ौस के लोगों का कहना हैं कि घर पर तीन दिन से ताला पड़ा था।

-ऐसे में पति, पत्नी और पड़ौस की क्या मिस्ट्री हैं, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हैं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story