×

दबंगों का कहर: बहू की आबरू बचाने आए ससुर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने गुरुवार शाम छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर दबंगों ने महिला के बुजुर्ग ससुर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट डाला। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

tiwarishalini
Published on: 7 Oct 2016 12:27 PM GMT
दबंगों का कहर: बहू की आबरू बचाने आए ससुर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
X

रामनारायण (इनसेट में) की मौत के बाद शोकाकुल परिवार रामनारायण (इनसेट में) की मौत के बाद शोकाकुल परिवा

बाराबंकी: एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने गुरुवार शाम छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर दबंगों ने महिला के बुजुर्ग ससुर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट डाला। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

क्या है मामला ?

-मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़रा मदारपुर का है।

-जहां मीरा (बदला हुआ नाम) गुरुवार शाम पड़ोस के किनारे की दुकान पर सामान लेने गई थी।

-मौका पाकर गांव के दो दबंग युवकों मनोज और शुभम ने रास्ते में ही मीरा को रोक छेड़खानी शुरू कर दी।

-जब मीरा ने इसका विरोध किया तो वह उसके साथ रेप की कोशिश करने लगे।

-मीरा ने शोर मचा दिया, आवाज सुनकर मीरा के ससुर राम नारायण भी मौके पर आ गए।

-जब राम नारायण ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने अपने परिजनों संग मिल उनकी जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।

-जिसके बाद राम नारायण को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

barabanki-police जांच पड़ताल करती पुलिस

वोट ना देने का बदला

मीरा के मुताबिक, पिछले साल हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में आरोपियों को उसके परिवार ने वोट नहीं दिया था तब से इन दबंगों की नजरों में उसका परिवार चढ़ा हुआ था।

क्या कहती है पुलिस ?

-बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक सफीक अहमद ने बताया कि विक्टिम महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश के प्रोग्राम में भीड़ जुटाने को लेकर था विवाद, बेटे ने ली मां की जान

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story