×

बंटवारे के विवाद में रिश्तों का खून, भाई ने चाक़ू से गोद ले ली भाई की जान

By
Published on: 10 July 2017 3:31 PM IST
बंटवारे के विवाद में रिश्तों का खून, भाई ने चाक़ू से गोद ले ली भाई की जान
X

शामली: मकान के बंटवारे के विवाद में रिश्तों का खून होने से सनसनी फैल गई है। बेरहम भाई ने भाई की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई की छाती पर चाकू से अनगिनत वार किए, जिससे पीड़ित ने भरी सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ा दिया।

जमीन के छोटे से टुकड़े के विवाद में हत्या कर हत्यारा भाई मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार हत्यारे की तलाश में जुट गई।

क्या है पूरा मामला

-मामला जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के कस्बा बनत का है।

-जहां पर भाई ने भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

-दोनों भाइयों को घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

-मोहल्ला प्रेमनगर में निवासी बारू की कई साल पहले मौत हो गई थी।

-उसके परिवार में पत्नी सुमित्रा व तीन बेटे संदीप, अमित उर्फ काला व नीटू हैं।

-बारू की मौत के बाद सुमित्रा ने गांव के ही सूरजा से शादी कर ली थी।

-उसने दो बेटे उदल व अर्जुन को जन्म दिया।

आगे की स्लाइड में जानिए इस हत्या से जुड़ी अहम बातें

-कस्बे में स्थित एक मकान में सूरजा के साथ उदल व अमित आदि के साथ रहता था।

-रविवार देर रात अमित का अपने छोटे सौतेले भाई उदल से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया।

-यह देखकर सूरजा ने उदल को डांटकर घर से बाहर भेज दिया।

-इसके बाद उदल गली में खड़ा हो गया।

-आरोप है कि आक्रोशित भाई अमित उर्फ काला घर से धारदार चाकू लेकर गली में पहुंचा।

-उसने गली में खड़े छोटे भाई उदल पर चाकुओं से हमला कर दिया।

-लगातार वार किए जाने से उदल की मौत हो गई।

-वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी अमित अपनी पत्नी तथा बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया।

-दिल दहला देने वाली हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

-वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया।

-सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची आदर्श मंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-सी.ओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

-दोनों भाईयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद था। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।



Next Story