×

अमेठी में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या, घटना की वजह साफ नहीं

aman
By aman
Published on: 4 Jan 2017 5:31 AM GMT
अमेठी में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या, घटना की वजह साफ नहीं
X
murder several people of same family in allahabad uttar pradesh

अमेठी: जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 11 लोग घर पर मृत पाए गए हैं। परिवार के मुखिया जमालुद्दीन की लाश फंदे से लटकी मिली है जबकि परिवार के बाकी सदस्यों की गला रेतकर हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार, इलाके में इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई है। मृतकों 2 महिलाएं, 1 पुरुष और 8 बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें ...पिता ने की नाबालिग बेटी से रेप की कोशिश, इज्जत बचाने के लिए कर दी हत्या

-घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच चुकी है।

-ग्रामीणों को आशंका है कि परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उनका गला रेत डाला।

-बाद में उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

-जमालुद्दीन बैटरी का काम करता था।

-मरने वालों में 2 बच्चे उसके भाई के हैं और बाकी जमालुद्दीन के।

-परिवार की महिला को गंभीर हालत में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

-उसके होश में आते ही मामले की वजह साफ होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें ...दो पार्ट में मिला 3 माह के बच्‍चे का शव, ग्रामीणों ने आवारा कुत्‍ते से छुड़ाया

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story