×

पंचायत का तुगलकी फरमान, बलात्कारी CRPF क्लर्क से करवा दी नाबालिग पीड़िता की शादी

By
Published on: 27 April 2017 10:54 AM IST
पंचायत का तुगलकी फरमान, बलात्कारी CRPF क्लर्क से करवा दी नाबालिग पीड़िता की शादी
X

meerut moradabad

मुरादाबाद: इसे तुगलकी फरमान नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे? मुरादाबाद में पंचायत ने बलात्कारी CRPF के क्लर्क की शादी नाबालिग पीड़िता से करवा दी। क्लर्क के विरुद्ध नाबालिक पीड़िता ने कोतवाली ठाकुरद्वारा में मुकदमा दर्ज कराया था। जेल जाने के डर से आरोपी ने नाबालिग के साथ ही फेरे ले लिए।

वहीं पुलिस भी मामले से बचती नज़र आई। पुलिस का कहना है कि संज्ञान प्रकरण संज्ञान में नहीं है। जबकि 10 अप्रैल को कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज है।

यह है पूरा मामला

-मामला कोतवाली ठाकुरद्वारा के गांव कुंआखेडा खालशा का है।

-बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ का क्लर्क उससे कई दिनों तक यौन शोषण करता रहा।

-इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

-पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आकाश गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ता था।

-पीड़िता के घर उसका लगातार आना जाना लगा रहता था।

-इसी बीच उसने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए।

-डेढ़ साल पहले आकाश की नौकरी CRPF में लग गई।

-इसके बावजूद आरोपी बाद में भी लगातार पीड़िता को शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा।

-जब पीड़िता ने उसपर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी साफ़ मुकर गया था।

-पर बाद में जेल जाने के दर से उसने अपने बचने का रास्ता शादी कर के निकाल लिया।

-पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ़ नजर आ रही कि उसने समय रहते आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

आगे की स्लाइड में देखिए इस शादी की और भी तस्वीरें

meerut moradabad

आगे की स्लाइड में देखिए इस शादी की और भी तस्वीरें

meerut moradabad

आगे की स्लाइड में देखिए इस शादी की और भी तस्वीरें

meerut moradabad

आगे की स्लाइड में देखिए इस शादी की और भी तस्वीरें

meerut moradabad

आगे की स्लाइड में देखिए इस शादी की और भी तस्वीरें

meerut moradabad



Next Story