TRENDING TAGS :
पैसों के लिए फिर हुआ रिश्तों का खून, मामाओं ने कर दिया अपने ही भांजे का कत्ल
सीओ बागपत, राजवीर सिंह के अनुसार एक अक्टूबर की रात आरोपियों ने पहले विकास को शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोनों मामा प्रमोद और सुभाष को बुधवार को बली गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। -पुलिस का कहना है कि प्रमोद ने विक्की की जमीन बेचकर उसके 13 लाख रुपए नहीं दिए थे। इसे लेकर मामा-भांजे में विवाद हो गया था।
बागपत: पैसों के लिए रिश्तों के खून का एक नया मामला सामने आया है। बागपत में सगे मामाओं ने ही पैसे के लिए अपने भांजे का कत्ल कर दिया। शातिर मामाओं ने हत्या की शिकायत भी पुलिस में खुद ही की। लेकिन पुलिस की तेज नजरों ने साजिश को बेपर्दा कर दिया और मामाओं को गिरप्तार कर लिया।
मामा ने दर्ज किया मुकदमा
-बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव के जंगल में 2 अक्टूबर को जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी।
-मृतक की शिनाख्त बिनौली थाना क्षेत्र के बुढेड़ा गांव निवासी विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई थी, जो बली में अपने मामा प्रमोद के पास रहता था।
-शव मिलने के बाद विक्की के मामा प्रमोद ने अपने गांव के जोगेंद्र और राहुल चोटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
-पुलिस का कहना है, कि घटना की विवेचना हुई तो वादी प्रमोद यानी मृतक विकास का मामा ही घटना का मुख्य आरोपी निकला।
मामा ही निकला कातिल
-पुलिस के अनुसार प्रमोद ने अपने भाई सुभाष और अपने अन्य 2 साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था।
-सीओ बागपत, राजवीर सिंह के अनुसार एक अक्टूबर की रात आरोपियों ने पहले विकास को शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर दी।
-पुलिस ने आरोपी दोनों मामा प्रमोद और सुभाष को बुधवार को बली गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
-दोनों अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
-पुलिस का कहना है कि प्रमोद ने विक्की की जमीन बेचकर उसके 13 लाख रुपए नहीं दिए थे। इसे लेकर मामा-भांजे में विवाद हो गया था।
-प्रमोद के मन में पैसों को लेकर खोट था, इसलिए उसने अपने भांजे की हत्या का फैसला कर लिया।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...