×

Mathura Crime News: पुलिस ने पकड़ी नकली शराब, भाजपा नेता चला रहा था फैक्ट्री

बरसाना पुलिस ने एक अपमिश्रित शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं फरार 6 लोगों की तलाश में दबिश दे रही है ।

Nitin Gautam
Reporter Nitin GautamPublished By Shashi kant gautam
Published on: 4 Jun 2021 1:43 PM IST
Mathura police
X

बरसाना में पुलिस ने पकड़ी नकली शराब 

Mathura Crime News: अलीगढ़ जनपद में हुए शराब कांड में एक सैकड़ा मौतों के बाद मथुरा पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड़ पर थी और उसी का परिणाम यह रहा कि बरसाना पुलिस ने कस्बे में ही एक अपमिश्रित शराब फैक्टरी पर छापामार कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं फरार 6 लोगों की तलाश में दबिश दे रही है । इस सारे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि यह सारा खेल स्थानीय भाजपा नेता राधाचरण फौजी के संरक्षण में चल रहा था और अपमिश्रित शराब की पेकिंग का सारा सामान भी उसी के गोदाम से मिला है । फिलहाल भाजपा नेता फरार है और बताया जा रहा है कि बचने के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती हो गया है । पुलिस ने इनके कब्जे से अर्टिका गाड़ी व 18 पेटी मिश्रित नकली शराब नगीना मार्का बरामद किया है।

• 253 खाली पव्वा नगीना मार्का

• 26 खाली पव्वा इम्पीरियल ब्लू

• 03 खाली पव्वा रायल स्टैग

• 12 खाली बोतल किंगफिशर बीयर

• 01 खाली हाफ ALL SEASONS RARE RESERVE WHISKY

• 93 ढक्कन (सील) पव्वा नगीना मार्का

• 19 ढक्कन (सील) इम्पीरियल ब्लू

• 03 ढक्कन (सील) रायल स्टैग

• 21,400 नकली रैपर झूम मार्का देशी शराब

• 700 नकली रैपर नगीना मार्का देशी शराब

• 22 पेटी पैकिंग गत्ता रेडिको खैतान लिमिटिड

• 01 बोतल ROBIN SOLUBLE ESSENCE SHERRY 4712 FREE FROM SPIRIT NETT 1 KG

• 01 बोतल R.F.F. FLAVOUR

इस संबंध में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि नकली शराब की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरसाना को दिनांक 03.06.2021 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कपिल ठाकुर पुत्र राधाचरन फौजी निवासी पड़ाव मोहल्ला कस्बा बरसाना अपने भाई, पिता व दोस्तों के साथ अपने नोहरे में नकली शराब तैयार कर आसपास के गांवों में सप्लाई करता है तथा ये लोग इस समय भी अपने नोहरे में नकली शराब तैयार कर रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरसाना द्वारा मय पुलिस बल के राधाचरन फौजी के नौहरे पर दबिश देकर चार लोगों को नकली अपमिश्रित शराब बनाते समय पकड़ लिया और अब अन्य लोगों की तलाश की जा रही है ।

एसएसपी गौरव ग्रोवर के अनुसार पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग नकली अपमिश्रित शराब को कैमिकल्स, नकली रैपर, नकली सैम्पलिंग से शराब बनाकर ठेकों व आस पास के गांव में सप्लाई करते हैं ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story