TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut Crime News: वेतन नहीं मिला तो जहर खा लिया, अस्पताल में मौत

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में सर्राफ दुकान में काम करने वाले अमित को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली थी जिसके कारण उसने जहर खा लिया और मौत हो गई।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shashi kant gautam
Published on: 15 Dec 2021 11:29 PM IST
Barabanki News in hindi
X

Barabanki: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार। 

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर (Meerut City) के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र (Thana Delhi Gate Area) में 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान एक युवक ने जहर (young man ate poison) निगल लिया अचेत अवस्था में युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस (Uttar Pradesh Police) के अनुसार मृतक युवक थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में कागजी बाजार (paper market) स्थित शराब की दुकान में काम करता था । घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सर्राफ दुकान पर ताला लगाकर फरार है।

अमित को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली थी

पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम अमित वर्मा(35) पुत्र बृजमोहन वर्मा निवासी मास्टर कॉलोनी गली नंबर 4 ब्रह्मपुरी मेरठ है । परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित पिछले पांच साल से कागजी बाजार स्थित भगवती कांप्लेक्स में वेदप्रकाश सर्राफ के यहां काम कर रहे थे। अमित को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली थी।

अमित की उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई

आरोप है कि रोजाना की तरह आज सुबह भी अमित ने सर्राफ से अपना 3 महीने का वेतन मांगा था इनकार करने पर अमित ने दुकान में जहर खा लिया और उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में सर्राफ ने कुछ स्थानीय व्यापारियों की मदद से अमित को पहले नजदीकी एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई ।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया (CO Kotwali Arvind Chaurasia) ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है । फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

उधर,अमित पड़ोसियों ने बताया कि अमित के परिवार में पत्नी भावना और दो बच्चे है। अमित की पत्नी और भाई मौत की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर भावना का रो-रोकर बुरा हाल था।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story