×

Meerut Crime News: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, फेक मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद

Meerut Crime News: मेरठ की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Chitra Singh
Published on: 26 Jun 2021 10:42 PM IST
Nauchandi Police
X

फर्जी दस्तावेज बरामद 

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की थाना नौचन्दी पुलिस टीम (Nauchandi Police) ने थाना क्षेत्र में जी-ब्लाक शास्त्रीनगर मे अवैध रुप से फर्जी दस्तावेज मार्कशीट व चिकित्सीय डिग्रियां (Fake Document Mark Sheet and Medical Degree) बनाकर युवकों/युवतियों को अपने जाल मे फसांकर षडयन्त्र के तहत मोटी कमाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त हर्षित बुद्धि राजा पुत्र विनोद बुद्धि राजा निवासी 62 डी प्रह्लादनगर थाना लिसाड़ीगेट हाल निवासी ए-16 एस-1 कीर्ति पैलेस थाना मेडिकल जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी जवाहर लाल रैना व उसकी पत्नी रीता रस्तौगी की तलाश जारी है। वही मौके से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनरोलमेन्ट, एनओसी, भरी व खाली एडमिशन एक्जामिनेशन फार्म, अन्य दस्तावेज, कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोहरे, स्टीकर,आदि बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 273/2021 धारा 420/465/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है ।

युवकों व युवतियों को दिया जाता था फर्जी मार्कशीट

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अभियुक्त हर्षित बुद्धि राजा ने पूछताछ में बताया कि मैं व मेरे संस्थान के प्रबन्धक एवं मालिक जवाहर लाल रैना पुत्र यशपाल सिंह रैना व उनकी पत्नी रीता रस्तौगी निवासीगण सी-13 शास्त्रीनगर थाना मेडिकल मेरठ मिलकर प्लानिंग के तहत पैसा कमाने के लिये युवकों व युवतियों को फर्जी मार्कशीट व डिप्लोमा की डिग्री बनाकर देते है। हमारे सर जवाहर लाल रैना ने इण्टरनेट वेवसाईट पर भी अपना एकाउण्ट बना रखा है जिसके प्रचार प्रसार से पढ़ने वाले काफी लोग आकर सम्पर्क कर प्रमाण पत्र बनवाते है ।

बरामदगी का विवरण

पुलिस ने अभियुक्त के पास से 02 LED-12 INCH ZEBRONICS कम्पनी रंग काला व LED FOXIN कम्पनी रंग काला, 02 CPU JEBRONICS कम्पनी व CPU काले रंग INTEX कम्पनी, 02 PRINTER EPSON कम्पनी L-3115 व BROTHER कम्पनी मॉडल DCP L-2520, 01 हार्ड डिक्स, 01 डाटा केवल, 01 चार्जर प्लग, 01 KEYBORD WINTOP कम्पनी रंग काला, REGIONAL ACADEMIC PROPASIONL TRANING ISTITUTE के EXAMINATION के 44 फॉर्म व 42 ADMISSION फॉर्म, माध्यमिक विद्यालय विकास एवं प्रमाणीकरण परिषद की 36 माईग्रेशन व 03 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व 02 TC व कक्षा 12 की विभिन्न नामो की 26 मार्कशीट व कक्षा 10 की 32 मार्कशीट बरामद किया गया है।

वहीं भारतीय समुदाय शिक्षा परिषद की B.B.N.Y.S की विभिन्न वर्षो की 01 मार्कशीट, CMS & ED की विभिन्न नान व विभिन्न वर्षो की 11 मार्कशीट, DIPLOMA IN MEDICAL LEBORATORY TECHNOLOGY की विभिन्न नाम व विभिन्न वर्षो की 05 मार्कशीट, D.C.M.S. AND ED की विभिन्न वर्षो की विभिन्न नामो की 04 मार्कशीट, DIPLOMA IN LIVESTOOK & VETERINARY SCIENCE की 02 मार्कशीट, DIPLOMA IN DENTAL HYGIENIST की 01 मार्कशीट, DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATON की 01 मार्कशीट, DIPLOMA IN PHTSIOTHERAPY की 01 मार्कशीट, DIPLOMA IN MADICAL REDIOLOGY TECHNOLOGY की 01 मार्कशीट, SAARK SKILL DEVELOPMENT AND CERTIFICATION COUNCIL के 07 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व C.N.Y.S. की विभिन्न वर्षो व विभिन्न नामो की 05 मार्कशीट, DIPLOMA IN FIRE FIGHTING की 01 मार्कशीट, DIPLOMA IN FIRE ENGINEERING AND SAFETY MANAGEMENT की 02 मार्कशीट, DIPLOMA IN CIVIL ENGINEERING की 02 मार्कशीट DIPLOMA IN NURSERY की विभिन्न नामो की 03 मार्कशीट भी बरामद हुए है।

इसके अलावा पुलिस ने POST GRADUATE DIPLOMA IN CULINARY ARTS की 02 मार्कशीट, बोर्ड ऑफ नैचुरोपैथी योगा एण्ड अल्टरनेट मेडिसिन इंडिया वोर्ड के 36 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व 09 इनरोलमेन्ट व 06 NOC, MD नैचरोपैथी की 01 मार्कशीट व B.N.Y.S की विभिन्न वर्षो व विभिन्न नामो की 28 मार्कशीट व बैचलर इन न्यूरोपैथी एण्ड योगा साईन्स की विभिन्न नामो की विभिन्न वर्षो की 04 मार्कशीट व डिप्लोमा की 01 मार्कशीट व B.A.M.S. (AM) की विभिन्न नामो की विभिन्न वर्षो की 08 मार्कशीट व B.N.Y.S की विभिन्न नामो की विभिन्न वर्षो की 06 मार्कशीट, भारतीय स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद वोर्ड के एक इनरोलमेन्ट व 41 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व 02 NOC व कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एण्ड असेन्सियल ड्रग्स डिप्लोमा की 04 मार्कशीट व डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी की विभिन्न नामो व विभिन्न वर्षो की 04 मार्कशीट, डिप्लोमा इन मल्टिपरपस हेल्थ वर्कर की विभिन्न नामो व विभिन्न वर्षो की 03 मार्कशीट, डिप्लोमा इन मेडिकल लेवोरैट्री टैक्नोलॉजी की 02 मार्कशीट व, भारतीय समुदायिक चिकित्सा परिषद वोर्ड की 19 ENROLLMEN भी जब्त किए है।

नामी संस्थानों के फर्जी मार्कशीट व डिग्री जब्त

नौचन्दी पुलिस ने डिप्लोमा इन मेडिकल लैवोरेट्री टैक्नोलॉजी की 02 मार्कशीट, इन्डियन पैरामेडिकल रजिस्टर्ड वोर्ड के 05 रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट, रिजनल को-ओर्डिनेटर एप्लिकेशन सर्टिफिकेट की 01 कॉपी, रिजनल एकेडमिक प्रोफेशनल ट्रेनिंग इन्सटिट्यूट राफ्ति हाउस रेनाबाडी बहरामपुर गुरदासपुर पंजाब की 320 एडमिशन फाइले, राफ्ति वर्ड लीडर स्किल डेवलेपमेन्ट राफ्ति हाउस रेनाबाडी बहरामपुर गुरदासपुर पंजाब की 100 एडमिशन फाइलें, यासिका पैरामेडिकल कालेज मानपुर जिला मुरादाबाद की विभिन्न अभ्यर्थियों के भरे हुए 9 एडमिशन फार्म राइट इन्सटिट्यूट आफ पैरामेडिकल मैनेजमेन्ट 168 प्रेमनगर माडल टाउन रेलवे क्रासिंग अतर सिंह डेरी बरेली के भरे हुए 23 एडमिशन फार्म, पन्डित दीनदयाल उपाध्याय मैमोरियल हैल्थ सांइस एन्ड आयुष यूनिवर्सिटी आफ छत्तीसगढ के प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कांटेक्ट कार्य के 6 ब्लैंक फार्म ,सांईनाथ मेमोरियल आई.टी.आई. इन्डस्ट्रियल ट्रेनिंग इन्सटिट्यूट 168 प्रेमनगर माडल टाउन रेलवे क्रासिंग फान्ट रामायण टैम्पल बरेली का भरा हुआ एक एडमिशन फार्म, राफ्ति वल्ड लीडर इन स्किल डेवलेपमेन्ट बरामद किए है।

बताते चलें कि पुलिस ने इसके अलावा राफ्ति हाउस रेना बाड़ी बहरामपुर गुरदासपुर पंजाब के खाली फार्म का एक बन्डल सार्क स्किल डेवलेपमेन्ट एन्ड सर्टिफिकेशन काउन्सिल प्रोमोटेड एन्ड मैनेज्ड एकेडिमिक एन्ड प्रोफेशन ट्रेनिंग इन्सटिट्यूट का खाली फार्म का एक बन्डल, नेशनल इमोनिसेशन प्रोजेक्ट कम्यूनिटी मेडिकल काउन्सिल आफ इन्डिया की 06 ब्लैंक फार्म बुक, भारतीय सामुदायिक चिकित्सा परिषद की खाली पेडशीट एक बन्डल, सरदार भगत सिंह मुक्त विश्वविद्यालय की खाली पेडशीट एक बन्डल, माध्यमिक विद्यालय विकास एवं प्रामणीकरण परिषद की खाली पेडशीट एक बन्डल, गॉड आफ नेचुरोपेथी योगा एन्ड अल्टरनेट मेडिशन इन्डिया की खाली पेडशीट के दो बन्डल, अब्दुल हक इन्सटीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस एन्ड हास्पिटल अहरौला माफी जिला सम्भल की 17 परीक्षा कापी, कम्यूनिटी मेडिकल काउन्सिल आफ इन्डिया की 80 स्टीकर शीटें, GUNUINE 56 स्टीकर शीटें, स्टाक रजिस्टर 01, डिस्पैच रजिस्टर 01, नम्बर रजिस्टर 01, अन्य रजिस्टर 01 फीस रसीद बुक 03, डेबुक 03, एटेन्डेन्स रजिस्टर 01, एन्ट्री रजिस्टर 01, बाऊचर बुक 01, अटेन्डेन्स रजिस्टर आफ दा आंगनवाडी 01 , लेजर बुक 01, कैश बुक 01, अन्य हैन्ड बुक 01 व 16 मोहरें विभिन्न संस्थानों व हस्ताक्षरों से सम्बन्धित समाने जब्त किए है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story