×

Meerut News: हाईवे पर मेरठ पुलिसकर्मी का चल रहा था अवैध उगाही का खेल, सामने आया मामला, SSP ने तत्काल किया निलंबित

Meerut News: एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेरठ में आते ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त तेवर अपना रखे हैं।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Divyanshu Rao
Published on: 22 Oct 2021 6:27 PM GMT
Meerut
X

पुलिस की अवैध वसूली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में दो पुलिसकर्मियों को आज पशुओं से भरे ट्रकों से उगाही करना मंहगा पड़ गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोंनो पुलिसकर्मियों (SSP Ne Police karmiyo Ko suspend Kiya) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कप्तान की इस कार्रवाई के बाद गैरहाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज रात न्यूजट्रैक को पुलिसकर्मियों के निलंबित किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ पुलिस में आरक्षी राहुल व आरक्षी संदीप नागर आदि के द्वारा हाईवे पर सड़क के किनारे अपनी कारें लगाकर पशुंओं से भरे ट्रक रूकवाकर चालक को धमकाकर अवैध उगाही का कार्य अपने संरक्षण में करने के सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर इनके विरूद् थाना टीपीनगर मेरठ पर अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त तत्काल प्रभाव से आरक्षी राहुल व आरक्षी संदीप नागर थाना टीपीनगर मेरठ निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गये हैं।

पुलिस की अवैध वसूली की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

यहां बता दें कि अभी हाल ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने सरूरपुर थाने के करनावल निवासी कुख्यात उधम सिंह को कोर्ट से जमानत दिलाने में दरोगा सुभाष चंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया था। वहीं, गैरहाजिर चल रहे सिपाही के खिलाफ भी बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेरठ में आते ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त तेवर अपना रखे हैं। जिसमें एसएससी के साफ निर्देश हैं कि पुलिस कर्मियों की शिकायत व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी। एसएससी भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। इससे पहले एसएसपी ने शहर और देहात के थानों में मठाधीशी करने वाले 75 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए थे। पिछले तीन माह में सौ से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, Meerut News, meerut news today, meerut news today in hindi, meerut news today in hindi live, meerut news today in hindi live,meerut crime news, meerut crime news today latest news, meerut crime news today latest news in hindi, meerut crime news today latest news in hindi today, meerut crime news today latest news in hindi today live

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story