Meerut Crime News: यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Meerut Crime News:मेरठ की एसओजी मेरठ व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या लूटपाट कर आतंक मचाने वाले गिरोह के एक सदस्य ईनामी अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा गिरफ्तार किया है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Vidushi Mishra
Published on: 18 Aug 2021 5:05 PM GMT
police
X

अपराधी हुआ गिरफ्तार (फोटो- सोशल मीडिया)

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश की मेरठ जनपद की एसओजी मेरठ व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या लूटपाट कर आतंक मचाने वाले गिरोह के एक सदस्य ईनामीMeerut Crime News: अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा शिकार किया गया है कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पिछले दिनों तेल व्यापारी अमित अग्रवाल से अस्लाह के बल पर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

लूटे 14 लाख 90 हजार रुपये

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 जुलाई को थाना भावनपुर के ग्राम हसनपुर मे तेल व्यापारी अमित अग्रवाल जो कैश एकत्र कर वापस लौट रहा था कि हसनपुर चौकी के अंतर्गत भारत किराना स्टोर के सामने से चार अज्ञात बदमाशो द्वारा अस्लाह दिखाकर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट लिये थे जिसके सम्बंध मे थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 278/2021 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।

घटना का सफल अनावरण व घटना मे फरार बदमाशो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा पुरूस्कार घोषित कर दिया गया था। जिसमें आज 18 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर एसओजी मेरठ व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा घटना मे वांछित ईनामिया अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ खान नि0 कस्बा व थाना बाबरी जनपद शामली हाल नि0 किराये का मकान गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर को अब्दुल्लापुर हुसैनी चौक के पास सॆ गिरफ्तार किया गया तथा लूटी हुई धनराशी मे से 150000 रुपये बरामद किये गये ।

पूछताछ का विवरण देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार वांछित ईनामिया अपराधी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ खान नि0 कस्बा व थाना बाबरी जनपद शामली हाल नि0 किराये का मकान गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ने पूछताछ पर बताया कि 27 अगस्त को मौहल्ला उदयनगर थाना बिलारी मुरादाबाद मे कुलदीप सिंह (रजिस्ट्रार) के यहाँ मीटर चैक करने के बहाने घर मे घुस कर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था ।

24 जून को कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार मे आयशर ट्रैक्टर एजेन्सी के मालिक से कैश लूटने के ईरादे से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से एक अपाचे मोटर साईकिल चुराकर घटना को अंजाम देना था परन्तु घटना से पहले मेरे साथियो द्वारा उक्त अपाचे मो0सा0 से एक महिला से कुण्डल लूट लिये गये जिस पर थाना पुलिस द्वारा हमारी घेराबंदी की गई तो घेरा बंदी देख कर मेरे व मेरे 06 साथियो द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर वहाँ से भागने मे सफल हो गये थे ।

26 अगस्त को तेल व्यापारी अमित अग्रवाल से अस्लाह दिखाकर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देने के लिये मेरे साथी परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी नि0 म0न0 5413, साठ फुटा रोड मक्की नगर तालाब के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली मु0नगर* द्वारा समय करीब 6 बजे थाना जाफराबाद दिल्ली से एक स्पैलेण्डर मोटर साईकिल नं UP14DQ8923 घटना को कारित करने के लिये चोरी की गई तथा घटना के उपरान्त हमारे द्वारा मोटरसाईकिल को थाना लिसाडी गेट क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालत मे छोड दी थी।

घटना को अंजाम देने के लिये करीब दो माह पहले से ही तेल व्यापारी की रैकी मेरे व सरताज उर्फ पहाडी द्वारा कर पूरी जानकारी जुटा ली गई थी तथा घटना से एक दिन पहले भी सरताज उर्फ पहाडी व मेरे द्वारा घटना का रुट रिहर्सल कराया गया था तथा मेरे व मेरे साथियो शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी 33 दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जनपद मु0नगर हाल नि0 60 फुटा समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ , शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मु0नगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ,परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी नि0 म0न0 5413, साठ फुटा रोड मक्की नगर तालाब के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली मु0नगर व शोएब उर्फ बुलट पुत्र नामालूम नि0 लिसाडी गेट मेरठ द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे मेरे हिस्से मे 2लाख 90 हजार रुपये आये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से150000 रुपये

एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ खान पर हत्या वह लूट के एक दर्जन से भी अधिक मामले मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद मुंबई हरिद्वार वह मेरठ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story