×

कोई नहीं बच सका इस लेडी डॉन से, सुनसान इलाकों में लिफ्ट मांग कर करवाती थी लाखों की लूट

sujeetkumar
Published on: 15 April 2017 6:43 PM IST
कोई नहीं बच सका इस लेडी डॉन से, सुनसान इलाकों में लिफ्ट मांग कर करवाती थी लाखों की लूट
X

मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र गांव नंगली ईशा गांव में पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शनिवार (15 अप्रैल ) को मुखबिर की सूचना पर एक लेडी डॉन सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। गैंग के सभी सदस्यों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें...हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बताकर महिला से छेड़छाड़, मुख्य आरोपी अरेस्ट, एक फरार

क्या है मामला?

-पुलिस के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को एक चेकिंग अभियान चलाया गया था।

-इंचौली थाने में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंडर ट्रेनी सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि चार बदमाश गांव नंगली ईशा में लूट और चोरी की योजना बना रहे है।

-पुलिस टीम ने जंगल में बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी और एक युवती सहित चार बदमाशों को दबोच लिया।

-पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचे 315 बोर समेत जिंदा कारतूस व एक छुरी बरामद की है।

-पूछताछ करने पर गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग जगह से लूटी गई तीन बाईक, चोरी के जेवर, वैल्डिंग मशीन व स्टार्टर बरामद किया।

-पकड़े गऐ बदमाशों में के नाम साजन निवासी नंगली ईशा, मोहित निवासी नंगली ईशा, नीटू निवासी इंचौली और रुखसार निवासी इंचौली है।

यह भी पढ़ें...ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी करना दारोगा को पड़ा महंगा, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल, लगे ये आरोप

बारह से अधिक वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

-पुलिस के मुताबिक बदमाशों के गैंग का लीडर साजन है।

-जबकि उसकी प्रेमिका रूखसार पूरे गैंग का संचालन करती थी।

-लेडी डॉन रात हो या दिन बाइक और गाड़ी सवार लोगों से लिफ्ट लेती थी।

-उसके साथी मौका देखकर कार और बाइक सवारों को दबोच कर लूट लेते थे।

-लूट के दौरान रूखसार अपने साथियों की पूरी मदद करती थी।

-अभी हाल में भी इन बदमाशों ने जैन करेसर पर भी एक लाख की लूट की थी।

यह भी पढ़ें...अरेस्ट होने के बाद बॉयफ्रेंड बोला- अगर मेरी गर्लफ्रेंड को पता होता तो वह मुझे चोरी ही ना करने देती

अच्छा-खासा अपराधिक इतिहास

-मवाना, दौराला, फलावदा और आसपास के जनपदों में आदि क्षेत्रों में कई वारदात को अंजाम दे चुके है।

-रूखसार की शादी करीब एक साल पहले गांव मीठेपुर के इंतजार से हुई थी। जिसके एक बच्ची भी है।

-पति को छोडने के बाद शातिर बदमाश साजन उर्फ कल्लू के संपर्क में आ गई।

-रूखसार सहित सभी का अच्छा-खासा अपराधिक इतिहास भी है।

-फिलहाल पकडे गए बदमाशों को पुलिस जेल भेज दिया है।

-बताया जा रहा है कि अभी गैंग के कुछ सदस्य फरार है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story