×

जैकेट का ठेला लगाने वाला निकला हथियार सप्लायर, 3 हजार में बेचता था तमंचा

aman
By aman
Published on: 21 Nov 2016 8:41 PM IST
जैकेट का ठेला लगाने वाला निकला हथियार सप्लायर, 3 हजार में बेचता था तमंचा
X

मेरठ: पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर हथियार बरामद किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर के तहखाने में चल रहे इस कारोबार का भांडाफोड़ किया। पुलिस ने भारी संख्या में अवैध तमंचे बरामद किए। बाद में पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान इसका खुलासा किया।

इस मामले के खुलासे पर तब सभी दंग रह गए जब पता चला कि पुरानी जैकेट का ठेला लगाने वाला इन अवैध हथियारों का सप्लायर था।

ये भी पढ़ें ...पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 50 लाख का काला धन, 2 युवक अरेस्ट

तहखाने में चल रहा था निर्माण

-दौराला पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जयपाल के घर बने तहखाने में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा।

-इस दौरान पुलिस ने अवैध तमंचे, 315 बोर, 12 बोर, पौनिया अधबने तमंचे, तमंचों की नाल, बट और तमंचे बनाने के उपकरण आदि को बरामद किया।

-पुलिस ने तहखाने में अवैध तमंचों का निर्माण कर रहे अभियुक्त जयपाल और संजीव कौशिक उर्फ हनुमान को गिरफ्तार किया है।

-जबकि अभियुक्त परवेज, जावेद और दिलशाद फरार हो गए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया ...

पुरानी जैकेट बेचने की आड़ में अवैध तमंचों की सप्लाई

-पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों ने बताया कि अवैध तमंचों का निर्माण कार्य परवेज, जावेद, दिलशाद द्वारा किया जा रहा था।

-तमंचों की सप्लाई का काम अभियुक्त संजीव कौशिक, जो पहले अवैध तमंचे रखने के मामले में जेल भी जा चुका है के द्वारा किया जा रहा था।

-संजीव कस्बा फलावदा में पुरानी जैकेट का ठेला लगाकर जैकेट बेचता है।

-संजीव जैकेट की आड़ में अवैध तमंचों की सप्लाई कर रहा था।

-तमंचे की कीमत 3 हजार रुपए वसूल की जाती थी और बिक्री के बाद आपस में बांट लेते थे।

-पुलिस लाइन में एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेस कर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: चोरी पर नाबालिग को तालिबानी सजा, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

ये हुए बरामद

5 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, चार शिकंजे, एक इलेक्ट्रिक खराद मशीन, एक खराद मशीन हाथ की, एक इलेक्ट्रोनिक ग्रेंडर, सात ब्लेड, दो आरी, पांच आरी के ब्लेड, 19 स्प्रिंग छोटे-बड़े, सात रेती, दो हथौड़े, 14 रिपिट, चार तमंचे की नाल 12 बोर, 8 सॉकेट, 40 नाल 315 बोर, आठ नाल 32 बोर, दो नाल 12 बोर, एक पैकेट वैल्डिंग, एक प्लास, बीस लकड़ी बट, नौ अधबने तमंचे, 110 तमंचे के हिस्से, 11 पीतल की पत्ती, 32 तमंचे के ट्रैगर, चार छेनी, पांच लोहे पत्ती, एक पंखा और कोयला आदि मौके से पकड़े गए हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story