×

Meerut: मेरठ में कपड़ा कारोबारी की पत्नी की हत्या, सनसनीगेज वारदात से खौफ, जांच में जुटी पुलिस

Meerut: मेरठ शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र कपड़ा कारोबारी की पत्नी की दिनदहाड़े घर में गला दबाकर से हत्या कर दी गई।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Vidushi Mishra
Published on: 23 Feb 2022 10:16 PM IST
mandya murder case: bulandshahr news psycho killer attacked passers by two people died five injured
X

बुलंदशहर में सिरफिरे युवक का खूनी तांडव (photo : social media )

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र कपड़ा कारोबारी की पत्नी की दिनदहाड़े घर में गला दबाकर से हत्या कर दी गई। शाम के समय महिला का शव उसके घर पर बेडरूम में पड़ा मिला। घटना के समय महिला का पति काम पर गया हुआ था, जबकि बच्चे ट्यूशन गए हुए थे।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर नवनीत भटनागर ने घटनास्थल से लौटकर बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में किसी परिचित पर ही हत्या करने की आशंका है। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

जाटव गेट पर कपड़े की दुकान

पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम फरजाना पत्नी जमालुद्दीन उर्फ जैद मेवाती है। मिली जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट शालीमार गार्डन में कपड़ा कारोबारी जमालुद्दीन उर्फ जैद मेवाती रहते हैं। इनकी जाटव गेट पर कपड़े की दुकान है। आज सुबह जैसा कि बताया जा रहा है ,रोजाना की तरह जमालुद्दीन अपने काम पर चले गए। शाम करीब चार बजे बच्चे भी ट्यूशन पढ़ने गए थे। घर पर फरजाना अकेली थी।

घटना का पता तब लगा जब शाम करीब साढ़े पांच बजे फरजाना का बेटा अब्दुल समद (11), बेटी अदीबा (6) और हीरा (5) वापस घर आए तो उन्हें कमरे में मां की लाश मिली। घर का सारा सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर परिवार के अन्य लोंगो के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहंुची। पुलिस को शक है कि लूटपाट करने वाले परिचित थे इसलिए उन्होंने शिनाख्त के डर से फरजाना की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह जानने का प्रयास कर रही है कि शाम को चार बजे से पांच बजे के बीच घर में कौन आया था।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story