×

VIDEO: चोर नहीं मिला तो बाप-बेटे को पकड़ा, खंबे से बांध जमकर की पिटाई

By
Published on: 2 Jun 2016 4:51 PM IST
VIDEO: चोर नहीं मिला तो बाप-बेटे को पकड़ा, खंबे से बांध जमकर की पिटाई
X

आगरा: थाना हरीपर्वत के विल्लोचपुरा इलाके में एक चोर की करतूत उसके भाई और पिता को उस समय महंगी पड़ गई जब जनता ने दोनों को राह चलते पकड़ लिया और खंबे से बांध जमकर पीटा।

देखें विडियो ...

[su_youtube url="https://youtu.be/v9SwbskJYtE" width="620" height="450"]

क्या है मामला ?

-थाना हरीपर्वत के बिल्लोचपुरा पागलखाने के पास रहने वाले जमील अहमद की दुकान से एक एग्जॉस्ट फैन चोरी हुआ था।

-जमील का आरोप था कि पास के ही रहने वाले शकील ने यह चोरी की है।

-लोगो ने शकील को काफी तलाश किया लेकिन शकील नहीं मिला।

-गुरुवार को लोगों ने राह चलते शकील के भाई और पिता को पकड़ लिया।

-गुस्साए लोगों ने दोनों को पकड़कर बिजली के खंबे से बांध दिया और जमकर पिटाई की।

-इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को छुड़ाया और उन्हें थाने ले गई।



Next Story