TRENDING TAGS :
डांसिंग सुपरस्टार बनने की चाहत में नाबालिग ने खुद ही किया अपना अपहरण
डांस सीखने और ऑडिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए एक नाबालिग युवक ने खुद के ही अपहरण की स्क्रिप्ट लिख मुंबई पहुंच। गया जब कामयाबी नहीं मिली तो उसने कॉस्मेटिक समान की सप्लाई करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने करीब दो महीने बाद युवक को धर दबोचा पुलिस की पूछताछ में युवक ने जो खुलासा किया वह बेहद चौकाने वाला है।
मुरादाबाद: डांस सीखने और ऑडिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए एक नाबालिग युवक ने खुद के ही अपहरण की स्क्रिप्ट लिख मुंबई पहुंच। गया जब कामयाबी नहीं मिली तो उसने कॉस्मेटिक समान की सप्लाई करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने करीब दो महीने बाद युवक को धर दबोचा पुलिस की पूछताछ में युवक ने जो खुलासा किया वह बेहद चौकाने वाला है।
यह भी पढ़ें ... सोते समय मां की गोद से उठाई डेढ़ साल की बच्ची, हत्या के बाद मांगी फिरौती
क्या है मामला ?
-मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है।
-जहां भारत सिंह एक स्कूल में टीचर हैं।
-उन्होंने मकान खरीदने के लिए घर में तीन लाख रुपए रखे थे।
-19 सितंबर को रुपयों का इंतजाम करने के लिए भारत सिंह घर पर अपने बेटे मनु उर्फ़ अंश को छोड़ कर किसी रिश्तेदार के यहां चले गए।
-रात को जब वह लौट कर आए तो देखा की घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।
-अलमारी में रखे पैसे और कुछ जेवलरी सहित मनु गायब है।
-भारत सिंह ने पुलिस को सुचना दी।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
-बुधवार को मुरादाबाद बाईपास से मनु को पुलिस ने पकड़ लिया।
-जिसके बाद मनु ने जो खुलासा किया वह बेहद चौकाने वाला था।
यह भी पढ़ें ... गाली-गलौज के बाद दबंगों ने जमकर बरसाई गोलियां, 1 की मौत, 2 गंभीर
मनु ने किया चौकाने वाला खुलासा
-मनु ने बताया कि उसको डांस का बहुत शौक है।
-ऑडिशन देने और डांस सीखने के लिए उसने ही इस पूरे घटनाक्रम की स्क्रिप्ट लिखी थी।
-मनु ने बताया कि वह अपने घर से तीन लाख रुपए लेकर खुद ही गायब हो गया था।
-वह रोडवेज से दिल्ली आनंद विहार वाया आगरा और आगरा से ग्वालियर पंहुचा।
-जहां उसने कपड़े और बैग खरीदा और मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ कर रवाना हो गया।
-मुंबई पहुंचकर उसने एक कमरा लेकर डांस टीचर की खोज शुरू कर दी।
और क्या बताया मनु ने ?
-मनु ने बताया कि उसे कुछ दिन डांस सिखाने के लिए लोग मिल गए
-लेकिन उन्होंने मनु से डांस सीखने के लिए 80 हजार रुपए मांगे।
-जिसका इंतजाम वह नहीं कर पाया और वापस ग्वालियर आ कर रुक गया।
-कुछ दिन वहां रहने के बाद मनु बरेली से कॉस्मेटिक का सामान ले जा कर ग्वालियर देने लगा।
-किसी ने पुलिस को सुचना दी की बुधवार को मनु बरेली से सामान ले कर मुरादाबाद होता हुआ ग्वालियर जा रहा है।
-पुलिस तुरंत हरकत में आई और एसपी सिटी अभिषेक यादव ने टीम गठित कर मनु को दबोच लिया।