×

8वींं की छात्रा से गैंगरेप कर भाग रहे थे आरोपी, भीड़ ने एक को पकड़ा

By
Published on: 9 Aug 2016 3:24 PM IST
8वींं की छात्रा से गैंगरेप कर भाग रहे थे आरोपी, भीड़ ने एक को पकड़ा
X

नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गैंगरेप के बाद अब जेवर में 8वीं की स्‍टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहांं दो आरोपियों ने दिनदहाड़े बीच बाजार एक स्कूल से निकलते ही 8वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे ईंंख के खेतों में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। नाबालिग की चीख सुनकर आस-पास के लोग खेत में पहुंच गए। वहां उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौक से फरार हो गया।

आठवीं क्लास की है छात्रा

-विक्टिम कस्बे के एक स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। सोमवार को वह घर से स्कूल के लिए निकली।

-छुट्टी होने के बाद स्‍कूल से बाहर आई छात्रा को बाइक सवार दो लोगों ने अगवा कर लिया।

-आरोपी उसे यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर खुर्जा व जेवर झाजर मार्ग के बीच खेतों में ले गए और गैंगरेप किया।

लहूूलुहान हुई विक्टिम

-गैंगरेप के बाद आरोपी युवक छात्रा को वहीं छोड़कर जाने लगे।

-इसी दौरान हिम्मत जुटाते हुए छात्रा किसी तरह खेत से बाहर आई मदद के लिए गुहार लगाने लगी।

-आवाज सुनकर आए लोगों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

- घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक आशीष भाटी को कस्‍टडी में ले लिया है।

घटना के कई घंटे बाद विक्टिम पहुंची हॉस्पिटल

-घटना की जानकारी मिलने के बाद शाम पांच बजे परिजनों के पहुंचने पर पुलिस छात्रा को खुली जीप में बिठाकर हॉस्पिटल ले गई।

-पुलिस का कहना है कि छात्रा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

-परिजनों के मुताबिक घंटोंं कोतवाली में बिठाने के बाद भी पुलिस ने बच्‍ची से मिलने तक नहींं दिया।

-पुलिस ने छात्रा को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय लहुलुहान हालत में ही आरोपी के साथ कोतवाली के स्टाफ क्वार्टर में छिपाकर रखा।

क्‍या कहा एसपी ने

एसपी दिलीप सिंह ने बताया कि गैंगरेप की जानकारी मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यदि थाने में छिपाकर नाबालिग को रखा गया है तो इसकी जांच की जाएगी।

पहले भी हुआ गैंगरेप

-यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले दिनों चार दोस्तों ने मिलकर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था।

-हालांकि घटना के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।



Next Story