×

घर में बंधक बनाकर 9वीं की छात्रा से रेप, चीख सुनकर पहुंची मां ने आरोपी को पकड़ा

By
Published on: 12 Oct 2016 4:34 PM IST
घर में बंधक बनाकर 9वीं की छात्रा से रेप, चीख सुनकर पहुंची मां ने आरोपी को पकड़ा
X

नोएडाः नवीं क्लास की छात्रा को आरोपी ने उसी के घर में बंधक बनाकर रेप किया। आरोपी छात्रा के घर के सामने ही रहता है। मां ने अपनी लड़की की आवाज सुनी तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो छात्रा की मां ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। मां ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

घटना के समय घर पर अकेली थी छात्रा

-घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी। माता-पिता दोनों ही काम पर गए थे।

-शाम को जब मां घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी नहीं खुला।

-किशोरी की आवाज सुनकर मां ने आस-पास के लोगों की मदद मांगी।

-दरवाज खुलते ही आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए भागने का प्रयास किया।

-लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें... नाबालिग बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा-मुझे बचा लो साहब, पिता करना चाहता है रेप

मेडिकल के लिए भेजा किशोरी को

-पुलिस ने आरोपी सूरज ऊर्फ भोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

-बताया गया कि भोलू किशोरी को जानता था। आरोपी का परिवार में आना जाना था।

-जिसका फायदा भोलू ने उठाया। और कमरा अंदर से बंद कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।



Next Story