×

नाबालिग चोरों की लाइव चोरी CCTV में कैद, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Shivakant Shukla
Published on: 5 Sept 2018 1:33 PM IST
नाबालिग चोरों की लाइव चोरी CCTV में कैद, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम
X

सुलतानपुर: महंगे मोबाइल के शौक पूरा करने के लिए चार नाबालिगो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। एक शातिर चोर की तरह चारों ने मुंह लपेटकर वारदात कारित कर डाली। मोबाइल की तीन दुकानों में पर हाथ साफ करते हुए इन चारों ने 40 हजार कैश और मोबाइल को पार कर डाला। अंत में सीसीटीवी कैमरे की मदद से दुकानदारों ने चोरों को पकड़ लिया।

कोतवाली के सुपर मार्केट का मामला

मामला नगर कोतवाली के सुपर मार्केट का है, जहां चार नाबालिग चोरों ने मोबाइल की तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोरों से दुकान में लगे शटर के ऊपर बनी जगह से दुकान में इंट्री ली फिर 40 हजार कैश, हजारों के मोबाइल एसेसरीज और सीसीटीवी कैमरा डीवीआर उठा ले गये। जब दुकान खुली तो लोगों को जानकारी हुई, इस दौरान एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इन चोरों की तस्वीर आ गयी।

[playlist type="video" ids="267902"]

सीसीटीवी के आधार पर दुकानदारों ने खोजवीन शुरू की तो ये सभी चारों चोर नगर के डाकखाने चौराहे के निकले। जिस पर दुकानदारों ने इन चोरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस बुलाकर सभी चोरों को उनके हवाले कर दिया। पूरे इलाके में इन नाबालिग चोरों की करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story