×

बदमाशों की 3 गोलियां लगने के बाद भी खुद गाड़ी चलाकर KGMU पहुंचे BJP पार्षद

By
Published on: 16 Nov 2016 10:30 AM IST
बदमाशों की 3 गोलियां लगने के बाद भी खुद गाड़ी चलाकर KGMU पहुंचे BJP पार्षद
X

मेरठ: डेयरी जा रहे बीजेपी पार्षद को बदमाशों ने तीन गोलियां मारकर घायल कर दिया है। पार्षद राजीव गुप्ता उर्फ काले को तीन गोलियां लगी हैंं। गोली लगने के बाद वह खुद ही अपनी बाइक से केएमसी हॉस्पिटल पहुंचे। सूचना मिलते ही व्यापारियों ने एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारियों को घेराव करते हुए हंगामा किया। बीजेपी पार्षद की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

डेयरी पर जाते वक्त हुई वारदात

-पंजाया ब्रहमपुरी के रहने वाले राजीव गुप्ता उर्फ काले बीजेपी नेता होने के साथ वार्ड-38 से पार्षद है। जबकि वह संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री है।

-मंगलवार देर रात करीब बारह बजे अपने घर से बाइक से शारदा रोड पर उनकी डेयरी के लिए जा रहे थे।

-शारदा रोड पर दीप नर्सिग होम के पास अंधेरे में मौके तलाश में लगे तीन बदमाशों ने पार्षद पर अंधाधुध फायरिंग कर दी।

-बताया जा रहा है कि राजीव को एक गोली मोबाईल में, दूसरी सीधे हाथ की कोहनी में और तीसरी गोली गले के ऊपर जबड़े में लगी है।

-गोली लगने के बाद राजीव अपनी ही बाइक से केएमसी अस्पताल में पहुंचे।

-सूचना पर व्यापारी और परिजन अस्पताल में पहुंच गए।

-वहां राजीव की पत्नि ममता हालत देखकर बेहोश हो गई।

उखड़े व्यापारी, आज फिर हंगामा

-संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता समेत सैंकड़ो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों को घेर लिया और खरी खोटी सुनाई।

-आज शहर में व्यापार संघ के लोगों समेत बीजेपी के लोग हंगामा करेंगे।



Next Story