×

VIDEO: बदमाशों ने मेडिकल स्टोर पर फेंके बम, थाने के करीब वारदात से शहर में दहशत

कुछ दिनों पहले द्विवेदी मेडिकल स्टोर के मालिक धर्मेंद्र के घर में 20 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। मामले में पुलिस उसी मोहल्ले के कुछ आपराधिक किस्म के लड़कों से पूछताछ कर रही थी। धर्मेंद्र ने कहा कि यह घटना उन्हीं लड़कों ने अंजाम दी है, जो मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाना चाहते हैं।

zafar
Published on: 8 Oct 2016 1:18 PM IST
VIDEO: बदमाशों ने मेडिकल स्टोर पर फेंके बम, थाने के करीब वारदात से शहर में दहशत
X

bomb hurl-scare city

इलाहाबाद: शहर के धूमनगंज में देर रात बदमाशों की बमबाजी से हड़कंप मच गया। अज्ञात बाइक सवार युवकों ने इलाके के द्विवेदी मेडिकल स्टोर पर एक के बाद एक बम फेंक कर दहशत फैला दी। बम के धमाकों के बाद सड़क पर सन्नाटा फैल गया और लोग घरों में दुबक गए।

बमबाजी से हड़कंप

-यह घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे धूमनगंज थाने से महज़ 500 मीटर दूर हुई।

-द्विवेदी मेडिकल स्टोर के मालिक धर्मेंद्र द्विवेदी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

-पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

-पूरी घटना मेडिकल स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

दहशत में परिवार

-धर्मेंद्र द्विवेदी का परिवार बमबाजी की इस घटना के बाद से दहशत में है।

-धर्मेंद्र परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और लाइसेंस की मांग की है।

-पुलिस ने सीसीटीवी से बदमाशो की फुटेज निकालकर छानबीन शुरू कर दी है।

-बताते चलें, कि कुछ दिनों पहले द्विवेदी मेडिकल स्टोर के मालिक धर्मेंद्र के घर में 20 लाख से अधिक की चोरी हुई थी।

-चोरी के इस मामले में पुलिस उसी मोहल्ले के कुछ आपराधिक किस्म के लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

चोरों की चाल

-धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि बमबाजी की यह घटना भी उन्हीं लड़कों ने अंजाम दी है जिनसे पूछताछ की जा रही थी।

-धर्मेंद्र ने कहा कि ये लड़के मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाना चाहते हैं।

-इससे पहले उन्हें रंगदारी देने के लिए भी धमकी दी जा चुकी है।

-इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच कर रही है।

तलाश में जुटी पुलिस

-सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा है की बाइक पर दो युवक आते हैं। एक युवक बाइक से उतर कर एक के बाद एक बम फेंकता है।

-एक बम सीसीटीवी के पास गिरता है। इसके बाद दोनों युवक आराम से बाइक पर बैठ कर ले जाते हैं।

-घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सभी पुलिस चौकियों में भेज कर बदमाशों की सघन तलाश शुरू कर दी है।

आगे स्लाइड्स में देखिए घटना का वीडियो और कुछ अन्य फोटोज...

bomb hurl-scare city

bomb hurl-scare city

bomb hurl-scare city

bomb hurl-scare city

bomb hurl-scare city

bomb hurl-scare city



zafar

zafar

Next Story