×

पेंट व्यापारी को दुकान में घुसकर लूटा, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

By
Published on: 28 Dec 2016 1:42 PM IST
पेंट व्यापारी को दुकान में घुसकर लूटा, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
X

मेरठ: मवाना रोड के कसेरूबक्सर में पेंट की दुकान से चार बदमाशों ने व्यापारी को लूट लिया। बदमाश 70 हजार की नगदी और तीन मोबाइल फोन लूट कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

हथियारों से लैस थे बदमाश

-मवाना रोड हनुमान मंदिर की बराबर में महेंद्र दत्त शर्मा परिवार के साथ रहते है।

-वहीं उनके बेटा सुनील शर्मा और विनोद शर्मा पेंट और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करता है।

-सुनील ने बताया कि वह अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर बैठा हुआ था।

-इस दौरान दो बाइकों पर आए चार नकाबपोश बदमाश जो कि हथियारों की नोक पर गल्ले में रखे 70 हजार रूपये उनके तीन मोबाइल लूट लिए।

2000 के नोट लूट कर ले गए बदमाश

-बदमाशों ने गल्ले में रखे 40 हजार रूपये के दो-दो हजार के नए नोट लूट लिए और बाकि 100 और 50 के थे।

-मौके पर पहुंचे एसओ मौहम्मद असलम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटे चैक की।

-फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है।



Next Story