×

पहले लूटे 10 लाख रुपए, फिर हवा में उड़ा दिए नोट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

यह मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नवीन मण्डी का है। यहां मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम ललित कुमार ने सोमवार को पीएनबी बैंक से 10 लाख रुपए निकाले। बैंक से रुपए निकालने के बाद ललित कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर मण्डी की तरफ चल दिए। मण्डी में दुकान से कुछ दूर दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने ललित कुमार की बाइक में टक्कर मारी। टक्कर लगने से ललित कुमार बाइक से गिर गए। तभी बाइक सवार लुटेरों ने ललित कुमार से रुपए से भरा हुआ थैला छीनने की कोशिश की। लेकिन मुनीम ने थैला नहीं छोड़ा और लुटेरों से अकेले ही भीड़ गए। लुटेरों ने मुनीम पर बंदूक से फायर भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई।

priyankajoshi
Published on: 24 Oct 2016 9:31 PM IST
पहले लूटे 10 लाख रुपए, फिर हवा में उड़ा दिए नोट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
X

बुलंदशहर : लुटेरों ने 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरो ने 10 लाख की लूट करने के बाद 100-100 की तीन गड्डियों को हवा में उड़ा दिया। जिन्हें लूटने के लिए भीड़ लग गई और लुटेरे आराम से फरार हो गए।

क्या है मामला?

-यह मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नवीन मण्डी का है।

-यहां मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम ललित कुमार ने सोमवार को पीएनबी बैंक से 10 लाख रुपए निकाले।

-बैंक से रुपए निकालने के बाद ललित कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर मण्डी की तरफ चल दिए।

-मण्डी में दुकान से कुछ दूर दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने ललित कुमार की बाइक में टक्कर मारी।

-टक्कर लगने से ललित कुमार बाइक से गिर गए।

-तभी बाइक सवार लुटेरों ने ललित कुमार से रुपए से भरा हुआ थैला छीनने की कोशिश की।

-लेकिन मुनीम ने थैला नहीं छोड़ा और लुटेरों से अकेले ही भीड़ गए।

-लुटेरों ने मुनीम पर बंदूक से फायर भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई।

हवा में उड़ा दिए नोट

-शोर सुनकर लोग घटना स्थल की तरफ दौड़, लोगो को अपनी और आता देखकर लुटेरों ने मुनीम के सिर पर बंदूक की बट से प्रहार कर घायल कर दिया।

-लुटेरो ने मुनीम से रूपयों से भरा हुआ थैला छीन लिया और भागने लगे।

-लेकिन लोग लुटेरों के काफी पास पहुंच गए थे।

-लोगो से बचने के लिए लुटेरो ने फिल्मी अंदाज में थैले से 100-100 रूपए की तीन गडडी निकला और हवा में उछाल दी।

-हवा में नोटों की बारिश होता देख सभी लोग नोट को लूटने मे लग गए।

-लुटेरों की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया। इस मौके का फायदा उठाकर लुटेरे वहां से भाग गए।

जल्दी अरेस्ट होंगे लुटेरे

-शिकारपुर थाना इंचार्ज श्यामवीर सिंह ने बताया कि लुटेरों को पकडने के लिए सभी जगह नाकाबंदी कर दी गयी है।

-लुटेरों की तलाश जारी है जल्दी ही चारों लुटेरे पकड का उनके पास से लूटी गयी रकम बरामद कर ली जायेगी।

गिरफ्तारी न होने तक व्यापारियों ने मण्डी की बंद

-व्यापारी नेता, धान कारोबारी, पंकज प्रधान और संजय सिंह ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी नही होने तक व्यापारियों ने मण्डी को बंद करने का निश्चिय किया है।

-उन्होंने बताया कि अब मण्डी जब ही खुलेगी जब पुलिस लुटेरों को अरेस्ट करके लूटा गया 10 लाख रूपए बरामद कर लेगी।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story