TRENDING TAGS :
निर्माण कार्य रूकवाने गए थे एसडीएम, चलने लगे ईंट पत्थर, इस तरह भागे अधिकारी
बहराइच: जिले की कैसरगंज तहसील के इंदूर गांव में अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंचे कैसरगंज एसडीएम व सीओ पर ग्रामीणों ने शनिवार को पथराव कर दिया। इसी दौरान अधिकारियों के सामने एक युवक ने आत्मदाह की भी कोशिश की। दूसरी तरफ ग्रामीण भी उग्र हो गए। जिसे देख कर अधिकारी सकते में आ गए। मौका देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूर्ति विसर्जन का हवाला देते हुए मौके से निकलने लगे। उग्र ग्रामीणों ने उनके वाहन पर पथराव किया।
अवैध निर्माण की थी सूचना
फखरपुर थाना क्षेत्र के इंदूर गांव में शनिवार को आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना एसडीएम पंकज कुमार को मिली। सीओ शंकर प्रसाद के साथ पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने हो रहे निर्माण को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। जिस पर निर्माण करा रहे ग्रामीणों से कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान उन्ही में से एक युवक पे अपने शरीर केरोसिन तेल छिड़क कर आत्मदाह करने लगा। जिसको देख एसडीएम व सीओ युवक को समझाने अागे बढ़े। एसडीएम के रवैये को देख कर ग्रामीण भी उग्र हो गए। मामला बढ़ता देख एसडीएम व सीओ अगले दिन तक कार्य ठप करने के निर्देश देकर वाहन पर बैठकर निकलने लगे। तभी लोगो ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी किया। निर्माण करा रहे इंद्रराज व शिवकुमार पुत्रगण आशाराम का कहना है कि कई महीनों से जमीन के पैमाइश को लेकर थाने व तहसील के चक्कर लगा रहे है, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। आज उन्होंने जब निर्माण कार्य शुरू किया तो निर्माण ठप कराने के लिए अधिकारी अनावश्यक कार्रवाई का दबाव बना रहे है। एसडीएम ने पथराव व आत्मदाह के प्रयास की घटना को इंकार कर दिया।