Moradabad Friends Murder Revealed: shot in minor dispute to show power

Moradabad Friends Murder Revealed:

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 2 Sep 2022 4:56 AM GMT
Moradabad Friends Murder Revealed
X

Moradabad Friends Murder Revealed

Click the Play button to listen to article

Moradabad Friends Murder Revealed: मुरादाबाद में 29 अगस्त की शाम कोतवाली कटघर इलाके के पीतल बस्ती कॉलोनी में 26 साल के अंशुमन प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 25-25 हज़ार के ईनामी उसके दो दोस्त सुभाष व सौरभ को गिरफ्तार करके आज इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने आज प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सौरभ सुभाष व अंशुमन आपस में अच्छे दोस्त थे, कुछ महीने पहले अंशुमन की सौरभ और सुभाष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दूसरे दोस्तों ने तीनों के बीच समझौता करा दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी सौरभ व सुभाष अंशुमन से रंजिश रखने लगे थे, 29 अगस्त की शाम भी सुभाष और सौरभ ने अंशुमन को कॉल कर घर के बाहर पार्क में मिलने के लिए बुलाया, जब अंशुमन पार्क में पहुंचा तो बातचीत के दौरान कुछ महीने पहले हुई नाराजगी वाली बात भी निकल आई, जिसके बाद सौरभ और सुभाष ने अति उत्तेजना में आकर और इलाके में अपनी धमक बनाने के लिएं अपने साथ लाए देसी तमंचे से अंशुमन को दो गोली मार दी, जिसके बाद अंशुमान वहीं गिर गया दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए, गोली की आवाज सुनकर अंशुमन के परिजन मौके पर पहुंचे और देखा तो पार्क में अंशुमन घायल हालत में पड़ा था, परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अंशुमन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने अंशुमन को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अंशुमन के मोबाइल कॉल के आधार पर सुभाष और उसके दोस्त की तलाश शुरू कर दी लेकिन दोनों दोस्त हत्या करने के बाद फरार हो गए थे, पुलिस ने दोनों फरार हत्यारे दोस्तों पर 25-25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था, आज मुरादाबाद की कटघर थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ सुभाष और सौरभ को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में इस्तेमाल हुए दो देशी तमंचे भी बरामद किए हैं। एसएसपी मुरादाबाद का कहना है कि इस हत्याकांड में 3 और लोगो के नाम भी सामने आए हैं जांच कराई जा रही है अगर वो भी इसमें शामिल पाए जाते हैं, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story