×

बावरिया गैंग के मोस्‍ट वांटेड को पुलिस ने पकड़ा, एक साल से था फरार

sudhanshu
Published on: 27 Oct 2018 6:58 PM IST
बावरिया गैंग के मोस्‍ट वांटेड को पुलिस ने पकड़ा, एक साल से था फरार
X

एटा: जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र में रात करीब 2 बजे पिलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मारहरा सुन्ना नहर की पटरी से बावरिया गिरोह के वांछित अपराधी सुनील बावरिया पुत्र मानसिंह निवासी थाना उसैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

ये भी पढ़ें: पटाखा फैक्‍ट्री अग्निकांड से जागा प्रशासन, अवैध पटाखा कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही

आसपास के क्षेत्र में था आतंक

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बावरिया गिरोह का आसपास के जनपदों में आतंक है। गिरोह ने दर्जनों घटनाओं को विभिन्न क्षेत्र में अंजाम देकर आतंक कायम कर रखा है। इसी गैंग के एक मोस्‍ट वांटेड को अरेस्‍ट किया गया है। यह एक साल से फरार चल रहा था।

ये भी पढ़ें: केंद्र की नीतियों के खिलाफ चल रहा था अनशन, पूर्व डीजीपी के इस बयान से बढ़ी हलचल

तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद की है। वांछित अभियुक्त थाना पिलुआ पर पंजीकृत मुअसं- 440/17 धारा 147, 148, 149, 307 भादंवि (पुलिस मुठभेड़) में दिनांक 06 नवंबर 2017 से वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें: डॉक्‍टर बना यमराज, गलत इलाज देकर छीन ली मासूम की सांसे



sudhanshu

sudhanshu

Next Story