×

Mukhtar Ansari: मऊ के CJM कोर्ट में मुख्तार की हुई पेशी, जेल में सुविधाएं ना मिलने से 8 किलो कम हुआ वजन

बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई । इस दौरान जेल में कुछ सुविधाओं को लेकर शिकायत की ।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 20 May 2021 12:56 PM IST (Updated on: 20 May 2021 12:59 PM IST)
Mukhtar Ansari: मऊ के CJM कोर्ट में मुख्तार की हुई पेशी, जेल में सुविधाएं ना मिलने से 8 किलो कम हुआ वजन
X

लखनऊ: बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीजेएम कोर्ट (CJM jail) में पेशी हुई । इस पेशी में मुख्तार अंसारी ने जेल में कुछ सुविधाओं को लेकर बात कही है । जिसपर कोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाई । मुख्तार का कहना है कि वो एक विधायक हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार कोई सुविधाए नहीं दी गई । जिसके चलते मुख्तार की तबियत खराब हो गई । इन 40 दिनों में उनका किलों वजन घट चुका है ।

मुख्तार अंसारी के वकील का कहना है कि विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड द्वारा असलहे के मामले में कोर्ट द्वारा सुनवाई हुई, जिसमें अगली तारिख 21 मई दी गई है । इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी को जेल में होने वाले दिक्कतों के बारे में भी बताया और कहा एक विधयक और सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार सुविधाए नहीं दी जा रही हैं । वकील ने आगे बताया कि सुविधाए ना मिलने से मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ रही है । 40 दिनों में 8 किलों वजन कम हो चूका है । यही नहीं मुख्तार के वकील ने बताया कि जेल में अन्य जरुरी की चीजें भी नहीं मिल रही हैं ।

दो साल से बंद था पंजाब जेल में

आपको बता दें, करीब दो सालों से पंजाब की जेल में जिद रहने के बाद बाहुबली अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस बांदा जेल में शिफ्ट कराया । इसी बीच लखनऊ में एमपी एमएलए विशेष अदालत ने 12 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को साल 2000 में जेलर और डिप्टी जेलर पर पर हमला करने , जेल पर पथराव साथ साथ धमकी देने के मामले में व्यक्तिगत तलब किया गया था ।

राजनीतिक परिवार से तालुक

बता दें, मुख्तार अंसारी का राजनीतिक परिवार से तालुक है । दादा इंइंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं । उनके दादा का नाम भी मुख्तार ही था, उन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई के लिए अहम रोल निभाया था । इसके लिए उन्हें महावीर चक्र मिला था । मुख्तार के चाचा भी देश के लिए काम कर चुके हैं । वह देश के पूर्व राष्ट्रपति थे । जबकि मुख्तार का भाई गाजीपुर में सांसद है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story