TRENDING TAGS :
सामने आए पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों के पिता, कहा-देशद्रोहियों से हमारा कोई वास्ता नहीं
नसीम अहमद ने अपने बेटों के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि ईमानदारी से जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि देशद्रोहियों से हमारा कोई संबंध नहीं है, और हमारे घर के संस्कार इस तरह के नहीं हैं।
कानपुर: शहर के चकेरी इलाके से पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों के पिता नसीम अहमद ने कहा है कि देशद्रोहियों से उनका कोई संबंध नहीं है, और उनके बेटों के मामले में ईमानदारी से जांच होनी चाहिये। नसीम ने कहा कि लखनऊ के ठाकुरगंज में मारा गया सैफुल्ला उनका भतीजा था, लेकिन उससे उनका कोई वास्ता नहीं है। मंगलवार को यूपी एटीएस और कानपुर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
संदिग्धों के पिता की सफाई
-यूपी एटीएस ने मंगलवार को चकेरी के ताड़बगिया से आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था।
-बुधवार को इन संदिग्धों के पिता नसीम अहमद सामने आये।
-तीन बेटों के पिता नसीम ने बताया कि मध्य प्रदेश से गिरफ्तार दानिश उनका बेटा है, जो घर में डांटे जाने से नाराज होकर चला गया था।
-जबकि इमरान को उन्नाव के बंथरा से और फैसल को एटीएस ने घर से ही गिरफ्तार किया है।
-नसीम अहमद ने बताया कि लखनऊ के ठाकुरगंज में मारा गया सैफुल्ला उनका भतीजा था, लेकिन उससे उनका कोई संबंध नहीं था।
-नसीम अहमद ने अपने बेटों के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि ईमानदारी से जांच होनी चाहिये।
-उन्होंने कहा कि देशद्रोहियों से हमारा कोई संबंध नहीं है, और हमारे घर के संस्कार इस तरह के नहीं हैं।
-यह पूछे जाने पर कि पकड़े गये संदिग्धों के लैपटॉप और मोबाइल में आपत्तिजनक साहित्य मिला है, उन्होंने कहा कि उनके बेटे सभी धर्मों का लिटरेचर पढ़ते थे।
छानबीन जारी
-इससे पहले मंगलवार को एटीएस और पुलिस ने संदिग्धों के परिवार से भी पूछताछ की थी।
-बताया जा रहा है कि ये आतंकी आईएसआईएस खुराशान के लखनऊ-कानपुर मोड्यूल के मेंबर हैं।
-एसएसपी आकाश कुल्हारी के मुताबिक छापेमारी और छानबीन जारी है।