TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार में नक्सलियों ने सोलर पावर प्लांट उड़ाया, हताहत की कोई खबर नहीं

By
Published on: 19 Sept 2017 11:11 AM IST
बिहार में नक्सलियों ने सोलर पावर प्लांट उड़ाया, हताहत की कोई खबर नहीं
X

गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार देर रात एक सोलर पावर प्लांट को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया और एक भवन को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: सीएम साहेब! छत्तीसगढ़ में नक्सली कर रहे आर्थिक नाकेबंदी की तैयारी

पुलिस के अनुसार, मारवाडीह गांव स्थित 120 एकड़ में लगे टाटा सोलर पावर प्लांट में रात 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया और विस्फोटक लगाकर उसे उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: US रिपोर्ट: बोको हराम से भी ज्यादा खतरनाक हैं नक्सली, J&K में 93 प्रतिशत तक बढ़े आतंकी हमले

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान नक्सलियों ने वहां एक भवन में आग भी लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली चले गए।

यह भी पढ़ें: बिहार : रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, गेटमैन अगवा, सुरक्षाकर्मियों ने मुक्त कराया

इस सोलर प्लांट की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी और इससे गया के कई गांव बिजली से रोशन होते थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।

-आईएएनएस



\

Next Story