×

डॉयल 100 सेवा असफल, हाइवे किनारे मिला युवक का शव, घंटों तक नहीं पहुंची पुलिस

sujeetkumar
Published on: 9 Jan 2017 12:14 PM IST
डॉयल 100 सेवा असफल, हाइवे किनारे मिला युवक का शव, घंटों तक नहीं पहुंची पुलिस
X

हाइवे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप

रायबरेली: हरचंद्रपुर थाना के पास राधास्वामी नैकानी के पास एनएच-24 बी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक का शव देख लोगों ने आनन फानन में 100 नंबर पर सूचना दी। लेकिन काफी समय बाद पुलिस वहां पहुंची।

सूबे में बढ़ रहें अपराधिक घटनाओं की रोक के लिए भले ही करोड़ो का बजट खर्च कर यूपी डॉयल 100 सेवा चालू की हो । लेकिन ये सेवा भी असफल होती हुई दिखाई दे रही। अपराधियों के मंसूबे इतने बढ़ चुके हैं, कि वह आए दिन हाइवे पर जघन्य वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story