×

Noida News: अमेरिकियों को सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धमका कर ठगी करने वाले आठ गिरफ्तार, प्रतिदिन कमाते थे 3 लाख

पूछताछ पर बताया कि यह कॉल सेन्टर फर्जी तरीके से हम लोग रात में चलाते है। यूएसए के नागरिकों को इन्टरनेट कांलिंग करके अमेरिकियों को सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धमकाते है।

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Divyanshu Rao
Published on: 17 Nov 2021 5:00 PM IST
Moradabad Crime News
X
क्राइम की प्रतीकात्मक (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Noida News: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने यूएसए के नागरिकों को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने की बात से धमकाकर व सोशल सिक्योरिटी के नाम पर गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर धोखाधडी व ऑन लाईन ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी सैन्टा क्लारा सिटी केलीफोर्निया गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 कम्पयूटर (सीपीयू,मोनिटर,माऊस,कैबिल), 01 लैपटाप, 01 प्रिन्टर, 10 हैडफोन, 01 राऊटर, 04 हार्डडिस्क, 16 रैम, 01 कैबिल टेस्टर, 99 लैटर पैड एपीटेक्नोमार्ट प्रा लि , 41 डोक्यूमेन्ट, 06 मोबाईल फोन बरामद किया है।

उनकी पहचान सुमित त्यागी पुत्र योगेन्द्र कुमार त्यागी फर्जी नाम रिक ऐलीन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी , अरुण चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह फर्जी नाम पता जैक फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी , विशाल तोंमर पुत्र राजेश तोमर फर्जी नाम पता हैनरी फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी , राहत अली पुत्र ताहिर अली फर्जी नाम पता विलसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी , केशव त्यागी पुत्र राजपाल फर्जी नाम पता जोन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी , सुनील वर्मा पुत्र बिहारीलाल वर्मा फर्जी नाम व पता डेविड वाटसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी, प्रशान्त लखेरा पुत्र रामसेल लखेरा फर्जी नाम पता रोबर्ट फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी , सतेन्द्र लखेरा पुत्र रामसेल लखेरा फर्जी नाम पता डेविस फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी को आईथम टावर सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे करते थे ठगी

पूछताछ पर बताया कि यह कॉल सेन्टर फर्जी तरीके से हम लोग रात में चलाते है। यूएसए के नागरिकों को इन्टरनेट कांलिंग करके अमेरिकियों को सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धमकाते है । तथा उन लोगो को बताते है कि हमे अमेरिकी कानूनी एजेंसियो द्वारा आपके बैंक खातो की डिटेल्स मिल गयी है। आपके द्वारा मैक्सिको व कोलम्बिया में ड्रग कार्टेल्स से लेनदेन हुआ है ।हम लोग उन लोगो से कुछ ले देकर मामला रफा दफा करने की कहते है जिनके एवज में हम लोग उनसे गूगल गिफ्ट कार्ड ले लेते है तथा उन गिफ्ट कार्डो को Pixfulonline site पर जाकर उन्हे Buyer के माध्यम से अपना आधार, पैन कार्ड वैरीफाई कराकर आनलाईन ट्रैडिंग कर अपने Pixfulaccount में भारतीय मुद्रा ट्रांसफर करा लेते है।

ठग राहत अली ने बताया की हम लोग कम्पयूटर सर्विस के नाम स यूएसए के लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके कम्पयूटर में ऐनीडेस्क, एल्ट्रा व्यूअर आदि सोफ्टवेयर इंस्टॉल कराके उनके कम्पयूटर को अपने कम्पयूटर पर रिमोट कन्ट्रोल पर ले लेते है तथा सर्विस के नाम पर उनसे। Amazon,eBay,PayPal जोकि U.S.A के वालेट है जैसे कि भारत में फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि, इन यू0एस0ए0 वालेट के द्वारा हजारो डॉलर ठग लेते और डॉलर का भुगतान Pixful O Hello USA पोर्टल पर जाकर डॉलरो को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कर अपने फर्जी खातो में ले लेते है, पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ है कि सभी लोगो का बोस विनोद लखेरा पुत्र अमृत लाल निवासी जगाहत चौकी के पास वार्ड नं0- 13 जिला पन्ना मध्य प्रदेश है तथा उसका फर्जी नाम माईकल है वही इस कम्पनी AP TECHNOPART PVT LTD का संचालक है।

सोशल क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

पूछताछ में यह बातें निकल कर आए सामने -अभियुक्तो ने बताया कि यह कॉल सेन्टर हम लोग रात्रि में ही चलाते है।

कुछ डाटाबेस ऐसा भी मिला है जिसमें पाया कि ये लोग ज्यादातर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के साथ उक्त अपराध कारित करते है।

इनकी एक दिन की कमाई लगभग 3-4 हजार यू0एस0 डॉलर है जोकि भारतीय मुद्रा का लगभग 2.5 से 3 लाख रूपये होता है।

इनका सरगना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बैठकर उक्त कॉल सेन्टर को संचालित करता है तथ कभी-कभी नोएडा के ऑफिस में आकर विजिट करता है।

इनके वेन्डर्स ई-मेल ब्लास्टिंग के जरिये इनसे जुडते है तथा इनका टॉल फ्री नम्बर 8446788343 है।

पेमेंट का तरीका ये लोग Amazon, Ebay, Paypal जोकि यूएसए के वालेट है जैसे कि भारत में फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि, इन यू0एस0ए0 वालेट के द्वारा ठगे हुये हजारो डॉलर तथा डॉलर का भुगतान Pixful व Zello USA पोर्टल पर जाकर यूएसए डॉलरो को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कर अपने फर्जी खातो में ले लेते है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story