×

80 साल की बुजुर्ग की दे दी बलि, धार्मिक स्थल पर ले जाकर रेत दिया गला

Newstrack
Published on: 19 Feb 2016 3:17 PM IST
80 साल की बुजुर्ग की दे दी बलि, धार्मिक स्थल पर ले जाकर रेत दिया गला
X

बागपत:बडौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरोल गांव में 80 साल की एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव एक धार्मिक स्थल के नजदीक पड़ा था। पास में सिंदूर, ताबीज और तांत्रिक क्रिया का सामान भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की बलि दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

-बुजुर्ग भगीरथी गुरुवार शाम 7 बजे से घर से लापता थी। उसके पति ऋषिपाल सेवानिवृत्त ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं। उसका बेटा डॉक्टर है।

-काफी तलाश के बाद भी भागीरथी का कोई पता नहीं चला था। शुक्रवार सुबह काले सिंह थान पर महिला का शव पड़ा मिला।

- काले सिंह का थान पर बिजरोल के सभी ग्रामीण तीज त्योहारों पर पूजा अर्चना किया करते है।

क्या कहना है सीओ बड़ौत सीपी सिंह का

-मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी सामने आए ऐसे मामले

एक दौर था कि जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तांत्रिकों का बोलबाला था। कानून और पुलिस की सख्ती से तांत्रिकों का पूरा नेटवर्क टूट गया।



Newstrack

Newstrack

Next Story