×

बहराइच: मूर्ति स्थापना पर बवाल, भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भाजी लाठियां 

Aditya Mishra
Published on: 11 Oct 2018 1:36 PM IST
बहराइच: मूर्ति स्थापना पर बवाल, भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भाजी लाठियां 
X

बहराइच: जिले के रिसिया इलाके में देर रात मूर्ति स्थापना को लेकर एक समुदाय ने विरोध जताते हुये पथराव कर दिया। जिसके बाद दूसरे वर्ग के लोग भी सामने आ गये और दोनों पक्षों के बीच में जमकर झड़प हो गई। बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नाराज लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। जिसके बाद पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को जमकर पीटा। बाद में पुलिस वहां से मूर्ति उठा ले गई। इसके बाद से इलाके के अंदर तनाव बना हुआ है। वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।

ये है पूरा मामला

थाना रिसिया के सिसईसलोन में झंझटी कुएं पर कुछ लोगों ने कल देर शाम एक मूर्ति रख दी। उसके कुछ देर बाद ही इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग वहां पर इकट्ठा हो कर इसका विरोध करने लगे। मामला इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से खूब ईंटे और पत्थर चले। सुचना मिलने के बाद जब कई थानों की फोर्स इकट्ठा हुई। तब जाकर हालात पर कुछ काबू पाया गया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने एक बार फिर पुलिस पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस वालों ने भी पत्थर चलाए और हालात को काबू करते हुए चार लोगों को हिरासत में भी लिया है।

आखिर किसके इजाजत पर रखी गई थी मूर्ति

इस बवाल से पुलिस की संवेदनहीनता भी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक स्थापित की गई मूर्ति पहली बार बिना इजाज़त के रखी गई थी। जिसका विरोध करने पर अशांति की स्थिति पैदा हुई है। सवाल ये हैं की आखिर क्यों समय रहते पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया और इतनी बड़ी घटना सामने आ गई। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात रवींद्र सिंह ने बताया कि 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

गुरुवार की सुबह डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी सभाराज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...डॉ. कफील की मुश्किलें बढ़ी, बहराइच में भी मुकदमा, रिमांड पर लेगी पुलिस



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story