TRENDING TAGS :
आपरेशन त्रिनेत्र के तहत एसपी हरदोई की अनोखी पहल, समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे अपराधी
हरदोई: आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी सोंचने को मजबूर हो जायेंगे। जी हाँ हरदोई की यह भीड़-भाड़ किन्ही आम इंसानों की नहीं है। बल्कि यह जरायम की दुनिया के बेताज बादशाहों का मेला है। जुर्म की दुनियां के यह बेताज बादशाह एक स्थान पर इस उददेश्य से इकठ्ठा किये गए हैं कि इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
आपरेशन त्रिनेत्र का दिखा असर
प्रदेश सरकार के "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत डीजीपी ओपी सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उनके निर्देशों के साथ ही मानवता की भावना दिखाते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस भीड़-भाड़ में पिछले दस सालों के अपराधिक इतिहास के व्यक्तियों का मेला लगा है। यह वह लोग हैं जिनका कभी जरायम की दुनिया में बोलबाला रहा है। इन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर मानवता का पाठ पढाया जा रहा है। इनहें जुर्म की दुनियां को अलविदा कहकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के साथ पुलिस के एजेंट के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
डाटाबेस हो रहा तैयार
हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पिछले दस सालों के पेशेवर अपराधियों जैसे चोरी, डकैती, लूट चैन स्नैचिंग से संबंधित अपराधियों को थाने पर बुलाकर उनका वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी पेशेवर अपराधियों का डोजियर भरा जा रहा है तथा उनके नए फोटोग्राफ तीन तरफ से खींचकर अपलोड किए जा रहे हैं। इसका एक डेटाबेस तैयार हो रहा है। वहीँ यह भी पता लगाया जा रहा है कि वर्तमान में उनका पेशा क्या है। साथ ही साथ यह भी प्रयास किया जा रहा है कि उनको पुलिस की धारा के साथ जोड़ा जाए व वह पुलिस के एजेंट के तौर पर कार्य करें ताकि अपराधिक घटनाओं के अनावरण में उनका सहयोग लिया जा सके।
इसी उद्देश्य से इन पेशेवर अपराधियों को समस्त थानों से चिन्हित कर पुलिस कार्यालय हरदोई बुलाया गया। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा हिदायत देकर निर्देशित किया गया कि अपने आसपास कोई अपराध न होने दें। यदि कोई अपराध घटित होता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें व पुलिस को अपराध और अपराधियों के संबंध में जानकारी प्रदान करने में सहयोग करें।