×

पंचायत का फरमान, कहा- लड़की के बदले उठा लो लड़की

Newstrack
Published on: 29 Jun 2016 3:55 PM IST
पंचायत का फरमान, कहा- लड़की के बदले उठा लो लड़की
X

[nextpage title="next" ]

panchayat baghpat

बागपत: पंचायत का एक और तुगलकी फरमान सामने आया है। लड़़की को भगाकर ले जाने के मामले मे जोहडी गांव मे हुई पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है। पंचायत ने फैसला लिया है कि अगर 4 दिन मेंं आरोपी युवक लड़़की को लेकर गांव मे वापस नहींं आता तो उसकी बहन को उठा लिया जाएगा। उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाएगा।

क्या है मामला ?

-14 जून की रात को गांव के युवक सोनू के साथ एक लड़़की प्रेम प्रसंग के चलते गांव से चली गई थी।

-लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना बिनोली में लड़की की बरामदगी की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई कि गांंव का ही युवक सोनू लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

-पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज तो कर लिया लेकिन आज तक लड़़की बरामद नहींं हो पाई है।

-लड़़की बरामद न होने पर ग्रामीणोंं ने बिनोली थाना क्षेत्र के जोहडी गांव मे पंचायत बुलाई।

- पंचायत ने यह फैसला लिया कि अगर 4 दिन के भीतर आरोपी युवक लड़़की को लेकर गांव मेंं वापस नहींं आता है तो उसके परिवार की एक लड़़की को उठा लिया जाएगा।

-उसके साथ अभद्र और बुरा व्यव्हार किया जाएगा।

एडिशनल एसपी अजीजुलहक ने किया पंचायत से इंकार

-एडिशनल एसपी अजीजुलहक ने पंचायत होने की बात से इंकार कर दिया है

-उन्‍होंने कहा कि पुलिस मामले मे जांच कर रही है।

-जल्द पीड़ित लड़़की को बरामद कर लिया जायेगा।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

panchayat-in-baghpat

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

baghpat-news

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story