×

पंचायत का फरमानः प्रेमी युगल को किया कोठरी में बंद, सुबह मिली दोनों की लाश

By
Published on: 21 Dec 2016 6:42 PM IST
पंचायत का फरमानः प्रेमी युगल को किया कोठरी में बंद, सुबह मिली दोनों की लाश
X

कन्नौज: एक ट्यूबवेल की कोठरी से प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र में पंचायत के फरमान पर दो दिन पहले प्रेमी युगल को ट्यूबवेल की कोठरी में बंद किया गया था। दो दिन बाद जब कोठरी का दरवाजा खोला गया तो दोनों की मौत हो गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुखरू के रहने वाले अन्नू ठाकुर(18) को अपने ही गांव की सलमा(35) से प्रेम हो गया।

-दोनों के घरवालों को यह मंजूर नहीं था, अन्नू और सलमा नई जिंदगी की शुरुआत के लिए घर से चले गए।

-गांव की पंचायत ने प्रेमी युगल को घर आने की हिदायत दी। इसके बाद दोनों गांव आ गए।

पंचायत ने सुनाया फरमान

-पंचायत ने यह फरमान जारी किया कि प्रेमी युगल को एक साथ बंद कर दिया जाए।

-इसके बाद गांव में एक ट्यूबवेल की कोठरी में ही दोनों को बंद कर ताला डाल दिया गया।

-दो दिन बन्द रहने के बाद सुबह जब खाना देने ग्रामीण पहुंचे तो ताला टूटा देखा और कोठरी में दोनों के शव पड़े हुए थे।

-कोठरी का ताला टूटा होने पर दोनों की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है।

-सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव बरामद कर जांच में जुट गई है।

-पुलिस इस मामले के हर बिन्दु को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम को पैनल मे करवाने की बात कह रही है।



Next Story